bell-icon-header
जयपुर

Big Breaking : 80 स्कूली बच्चों से भरी बस में दौड़ा करंट, मच गई चीख-पुकार, फिर चालक ने ऐसे बचाई सबकी जान

करंट लगने से एक बारगी बच्चों की चीख-पुकार मच गई। बाद में ग्रामीणों ने बच्चों को बस से बाहर निकाला। बस में करीब 80 बच्चे बैठे थे। स्कूल की बस सुबह गांवों से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी।

जयपुरSep 09, 2024 / 10:28 am

rajesh dixit

स्कूल बच्चों में दौड़ा करंट और बिजली के तारों को सही करते ग्रामीण

जयपुर। राजस्थान के एक जिले में सोमवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते बच गया। दौसा जिले के लवाण क्षेत्र में निजी स्कल की एक बस करीब 80 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। तभी बस में करंट दौड़ गया। फिर चालक ने बस को ऐसा दौड़ाया कि बस सीधी खेतों में जाकर रुकी। बस में यदि करंट दौड़ जाता तो सुबह-सुबह ही बहुत बड़ा हादसा हो जाता।
दौसा जिले में लवाण क्षेत्र का यह मामला है। ग्राम पंचायत खानपुरा के गांव देवरी में जैसे ही बस में करंट लगने का मामले पता चला तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
यह भी पढ़े : Rajasthan : 13 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट, अगले 24 घंटे में यहां होगी भारी बारिश, संभल कर रहें

ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के तार पिछले लम्बे समय से नीचे लटके हुए हैं। कई बार डिस्कॉम अधिकारियों को इस संबंध में सूचित किया जा चुका है। लेकिन अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि बस में करंट दौड़ने पर चालक ने बस तेज गति से चलाकर खेत में घुमा दिया। इससे डीपी से तार टूट गया और हादसा होते-होते बच गया। करंट लगने से एक बारगी बच्चों की चीख-पुकार मच गई। बाद में ग्रामीणों ने बच्चों को बस से बाहर निकाला। बस में करीब 80 बच्चे बैठे थे। स्कूल की बस सुबह गांवों से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी।
यह भी पढ़े : Khatu Shyamji temple : आप खाटूश्यामजी जा रहे हैं तो जान लें, आज इतने बजे तक बंद रहेंगे पट

यह भी पढ़े :गजब का ज्ञापन, जिला कलक्टर साहब ! आप यहां से सड़क को हटा लीजिए, हमें बहुत परेशानी हो रही है…
यह भी पढ़े : Holiday : हनुमान जी के भक्तों के लिए दो जिलों में 10 सितम्बर को पूर्ण अवकाश, स्कूल व सरकारी कार्यालय रहेंगे बंद

Hindi News / Jaipur / Big Breaking : 80 स्कूली बच्चों से भरी बस में दौड़ा करंट, मच गई चीख-पुकार, फिर चालक ने ऐसे बचाई सबकी जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.