bell-icon-header
जयपुर

Jaipur News: जेल में बंद रहकर भी अपराध का नेटवर्क चला रहे अपराधी, हर बार पुलिस खाली हाथ

प्रदेश में कोई आपराधिक घटना होने पर जब उसके तार जेल से जुड़ते हैं तो पुलिस औचक निरीक्षण के नाम पर सर्च करती है, लेकिन सर्च में पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगता है।

जयपुरSep 11, 2024 / 09:08 am

Alfiya Khan

file photo

जयपुर। जेल में रहकर के भी अपराधी अपना गिरोह चला रहे है। कुख्यात अपराधी मोबाइल का इस्तेमाल करके लोगों को धमकियां देते हैं, रंगदारी वसूलते और मारपीट, जानलेवा हमला, हत्या या फिर फायरिंग जैसी वारदात करवाते हैं। जेल प्रशासन की लापरवाही के कारण जेल में कैदियों तक मोबाइल आसानी से पहुंच जाते हैं। जेल में मोबाइल मिलने पर पुलिस की ओर से की जाने वाली कार्रवाई भी महज खानापूर्ति सिद्ध होती है। कुछ दिनों की सख्ती के बाद जेल में मोबाइल का इस्तेमाल फिर से आम हो जाता है।
प्रदेश में कोई आपराधिक घटना होने पर जब उसके तार जेल से जुड़ते हैं तो पुलिस औचक निरीक्षण के नाम पर सर्च करती है। लेकिन सर्च में पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगता है। ऐसे में सवाल उठता है कि सर्च की सूचना लीक हो जाती है या फिर जेल प्रशासन की खामियों को दबाने के लिए खानापूर्ति की जाती है। जबकि जेल में कैदियों के हाथ में मोबाइल के मामले लगातार सामने आते रहे हैं।
यह भी पढ़ें

CM भजनलाल की गुड गवर्नेंस, आज से किसानों के नुकसान का जायजा लेंगे मंत्री; सौंपेगे रिपोर्ट

दरअसल, मंगलवार को एक बार फिर पुलिस ने घाटगेट स्थित सेंट्रल जेल में सर्च की। दोपहर करीब दो बजे एडिशनल डीसीपी (पूर्व) आशाराम चौधरी 150 पुलिसकर्मियों का जाब्ता लेकर जेल पहुंचे। सर्च के दौरान कारागार का चप्पा-चप्पा छाना गया, लेकिन पुलिस इस बार भी खाली हाथ ही थे।
इस काम के लिए जेल प्रहरी ने 20 हजार रुपए का सौदा किया था। हालांकि सजगता के चलते मोबाइल फोन कैदियों के हाथ लगने से पहले ही जब्त कर लिए गए। मामले में पुलिस संजय और शाहिद को गिरफ्तार कर चुकी है। कैदियों के पास न तो कोई मोबाइल मिला, न ही कोई सिम बरामद की गई। इतना ही नहीं मादक पदार्थ, सिगरेट-बीड़ी व अन्य कोई प्रतिबंधित सामान नहीं मिला

सीएम को भी मिल चुकी है जेल से धमकी

इसी साल जनवरी में पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल पर मुख्यमंत्री भजनलाल को जान से मारने की धमकी मिली थी। पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि जयपुर सेंट्रल जेल से धमकी भरा फोन किया गया था। इसके बाद दौसा की जेल से मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी भरा कॉल किया गया था।

पुलिस की सर्च में कुछ नहीं मिला

■ अगस्त 2023 को जयपुर सेन्ट्रल जेल में सर्च, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
■ फरवरी 2024 में जयपुर सेंट्रल जेल में 300 से ज्यादा जवानों व अधिकारियों ने सर्च की, लेकिन फिर खाली हाथ ही रही।

जेल प्रहरी ने फेंके थे 22 मोबाइल, पकड़ा गया

पिछले दिनों सेंट्रल जेल परिसर में बाहर से तीन पैकेट में 22 मोबाइल फोन फेंकने का मामला सामने आया था। जिसमें जेल प्रहरी संजय को पकड़ा गया था। जेल प्रहरी ने घाटगेट निवासी शाहिद के कहने पर मोबाइल फेंके थे। इस काम के लिए जेल प्रहरी ने 20 हजार रुपए का सौदा किया था। हालांकि सजगता के चलते मोबाइल फोन कैदियों के हाथ लगने से पहले ही जब्त कर लिए गए। मामले में पुलिस संजय और शाहिद को गिरफ्तार कर चुकी है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में झमाझम बारिश ने तोड़ा 49 साल का रिकॉर्ड, कल इन 30 से अधिक जिलों के लिए चेतावनी जारी

Hindi News / Jaipur / Jaipur News: जेल में बंद रहकर भी अपराध का नेटवर्क चला रहे अपराधी, हर बार पुलिस खाली हाथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.