bell-icon-header
जयपुर

सचिन पायलट के करीबी MLA वेद प्रकाश सोलंकी को राहत, कोर्ट ने जुर्माना व सजा पर दिया स्टे

बहरोड़। चाकसू से विधायक वेदप्रकाश सोलंकी (Chaksu MLA Ved Prakash Solanki) को बहरोड़ एसीजेएम कोर्ट संख्या तीन ने मंगलवार 28 नवंबर को चेक अनादरण के मामले में एक साल के साधारण कारावास के साथ ही 55 लाख रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई थी।

जयपुरDec 01, 2023 / 09:45 pm

जमील खान

Ved Prakash Solanki

Relief To Ved Prakash Solanki In Cheque Bounce Case : बहरोड़। चाकसू से विधायक वेदप्रकाश सोलंकी (Chaksu MLA Ved Prakash Solanki) को बहरोड़ एसीजेएम कोर्ट संख्या तीन ने मंगलवार 28 नवंबर को चेक अनादरण के मामले में एक साल के साधारण कारावास के साथ ही 55 लाख रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई थी। जिसको लेकर चाकसू विधायक सोलंकी ने एडीजी कोर्ट बहरोड़ में गुरुवार को अपील दायर की थी। जिसमें शुक्रवार को एडीजी कोर्ट बहरोड़ ने चाकसू विधायक को राहत देते हुए सजा व जुर्माने पर स्टे ऑर्डर जारी किए हैं।

मामले को लेकर चाकसू विधायक सोलंकी ने बताया कि वह मुंडावर के हुलमाना खुर्द निवासी किसी भी सेवानिवृत्त पीटीआई मोहर सिंह को नहीं जानते है और न ही उन्हें 35 लाख रुपए का कोई बैंक चेक दिया था। यह था मामला हुलमाना खुर्द निवासी सेवानिवृत्त पीटीआई मोहर सिंह ने बहरोड़ एसीजेएम कोर्ट संख्या तीन में चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के खिलाफ 35 लाख रुपए का बैंक चेक अनादरण का मामला दर्ज कराया था।

मोहर सिंह ने वर्ष 2015 में विधायक सोलंकी से बानसूर में प्लॉट खरीद करने के लिए सम्पर्क किया था। लेकिन, विधायक ने प्लॉट नहीं दिलाया ओर सेवानिवृत्त पीटीआई से 35 लाख रुपए ले लिए थे। जिसकी एवज में विधायक ने एक 35 लाख रुपए का बैंक चेक मोहर सिंह को दिया था,जोकि बैंक से बाउंस हो गया था। जिसमे एसीजेएम कोर्ट संख्या तीन के न्यायाधीश ने फैसला सुनाते हुए चाकसू विधायक को एक साल के साधारण कारावास के साथ ही 55 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। वहीं विधायक ने भी नवंबर माह में कोर्ट में बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से करीब 27 लाख रुपए अमानत के रूप में जमा करवाए थे।

Hindi News / Jaipur / सचिन पायलट के करीबी MLA वेद प्रकाश सोलंकी को राहत, कोर्ट ने जुर्माना व सजा पर दिया स्टे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.