जयपुर

Corona : जयपुर में फूटा कोरोना बम, देखिए ऐसा क्या हुआ

Corona : जयपुर . Capital जयपुर Corona का बहुत बड़ा जोन बनता जा रहा है। मंगलवार को Jaipur में एक दिन के सबसे ज्यादा 469 New Positives सामने आए।

जयपुरOct 06, 2020 / 07:29 pm

Anil Chauchan

MP Corona Update : 1 लाख 8 हज़ार से अधिक लोगों को कोरोना संक्रमण, अब तक 2 हज़ार से ज्यादा की मौत

Corona : जयपुर . राजधानी जयपुर कोरोना ( Corona ) का बहुत बड़ा जोन बनता जा रहा है। मंगलवार को जयपुर ( Jaipur ) में एक दिन के सबसे ज्यादा 469 नए पॉजिटिव ( New Positives ) सामने आए तथा एक मरीज की मौत दर्ज की गई। जयपुर में मानसरोवर ( Mansarovar ), सांगानेर, जगतपुर व मालवीय नगर में सबसे ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं। मंगलवार को भी मानसरोवर में सबसे ज्यादा मरीज सामने आए।

जयपुर में पहले परकोटा क्षेत्र को कोरोना ने अपना केन्द्र बिंदु बना रखा था लेकिन अब ज्यादा मरीज परकोटा क्षेत्र के बाहरी इलाकों से निकलकर सामने आ रहे हैं। जयपुर के पॉश इलाकों में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आना जारी है। जयपुर में नए मरीजों की बढ़ती संख्या ने इन दिनों स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा रखा है।
जयपुर में यहां आए मरीज –
आदर्श नगर 1, अजमेर रोड 14, अंबाबाड़ी 1 आमेर 1, बगरू 1, बनीपार्क 5, बापू नगर 3, बस्सी 4, भांकरोटा 6, ब्रह्मपुरी 4, चांदपोल 1, सिविल लाइंस 2, सी-स्कीम 3, दूदू 3, दुर्गापुरा 31, ईदगाह 1, गांधी नगर 3, गोनेर 1, गोपालपुरा 22, गोविंदगढ़ 3, गुर्जर की थड़ी 2, हरमाड़ा 7, हसनपुरा 1, जगतपुरा 35, जयसिंहपुरा खोर 2, जमवारामगढ़ 1, जवाहर नगर 7, झालाना 2, झोटवाड़ा 17, जेएलएन मार्ग 1, जोबनेर 1, किशनपोल 1, लालकोठी 2, लुणियावास 1, महेश नगर 1, मालवीय नगर 44, मानसरोवर 85, एमडी रोड 2, मुरलीपुरा 4, फागी 1, फुलेरा 1, पुरानी बस्ती 1, राजापार्क 1, रेनवाल 5, सांगानेर 77, शास्त्री नगर 8, सिरसी 2, सीतापुरा 4, सोडाला 12, तिलक नगर 1, टोंक फाटक 2, वैशाली नगर 19, विद्याधर नगर में 9 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

Hindi News / Jaipur / Corona : जयपुर में फूटा कोरोना बम, देखिए ऐसा क्या हुआ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.