स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार कोर्ट कर्मियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें 6 फरवरी तक रिमांड पर सौंपा है। अब यह पता लगाया जा रहा है कि ब्लूटूथ डिवाइस परीक्षा केंद्र में मिलीभगत से लगाई गई या चिकित्सकों की सहायता से। फरार अभ्यर्थियों की तलाश भी जारी है।
इन्हें रिमांड पर लिया
● द्रोपदी सिहाग, बाली न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय
● सुनीता, एसीजेएम कोर्ट सरदार शहर
● उमेश तंवर, न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय सुजानगढ़
● सुमन भुखर, महिला उत्पीड़न कार्यालय भीलवाड़ा
● रामलाल, एसीजेएम कोर्ट गुलाबपुरा
● बीरबल जाखड़, ब्यावर कोर्ट
● सुरेश, न्यायिक मजिस्ट्रेट दक्षिण उदयपुर
● राकेश कस्वां, सीजेएम कोर्ट उदयपुर
● विभीषण, नीमकाथाना कोर्ट
गिरोह के सरगना की संपत्ति होगी कुर्क
एसओजी ने नकल गिरोह के सरगना पोरव कालेर की संपत्ति की जांच शुरू कर दी है। उसे प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर अन्य परीक्षाओं में नकल कराने के बारे में भी पूछताछ की जाएगी।