scriptराजस्थान में नकल कराने वाले गिरोह ने बताया, ऐसे लगवाते और निकलवाते थे ब्लूटूथ | copying gang in Rajasthan told that used to get Bluetooth installed and removed | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में नकल कराने वाले गिरोह ने बताया, ऐसे लगवाते और निकलवाते थे ब्लूटूथ

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार कोर्ट कर्मियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें 6 फरवरी तक रिमांड पर सौंपा है।

जयपुरJan 31, 2025 / 09:34 am

Lokendra Sainger

High Court LDC Recruitment Exam-2022

प्रतीकात्मक तस्वीर

High Court LDC Recruitment Exam-2022: हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा-2022 में ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए नकल कराने वाले गिरोह से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि अभ्यर्थियों के कान में सुक्ष्म ब्लूटूथ लगाने और निकालने के लिए चिकित्सकों की मदद ली जाती थी।
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार कोर्ट कर्मियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें 6 फरवरी तक रिमांड पर सौंपा है। अब यह पता लगाया जा रहा है कि ब्लूटूथ डिवाइस परीक्षा केंद्र में मिलीभगत से लगाई गई या चिकित्सकों की सहायता से। फरार अभ्यर्थियों की तलाश भी जारी है।

इन्हें रिमांड पर लिया

● द्रोपदी सिहाग, बाली न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय

● सुनीता, एसीजेएम कोर्ट सरदार शहर

● उमेश तंवर, न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय सुजानगढ़

● सुमन भुखर, महिला उत्पीड़न कार्यालय भीलवाड़ा
● रामलाल, एसीजेएम कोर्ट गुलाबपुरा

● बीरबल जाखड़, ब्यावर कोर्ट

● सुरेश, न्यायिक मजिस्ट्रेट दक्षिण उदयपुर

● राकेश कस्वां, सीजेएम कोर्ट उदयपुर

● विभीषण, नीमकाथाना कोर्ट

यह भी पढ़ें

राजस्थान में अब इस भर्ती परीक्षा पर गिरेगी गाज! चयनित इंजीनियरों के दस्तावेज की जांच करेगी SIT

गिरोह के सरगना की संपत्ति होगी कुर्क

एसओजी ने नकल गिरोह के सरगना पोरव कालेर की संपत्ति की जांच शुरू कर दी है। उसे प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर अन्य परीक्षाओं में नकल कराने के बारे में भी पूछताछ की जाएगी।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में नकल कराने वाले गिरोह ने बताया, ऐसे लगवाते और निकलवाते थे ब्लूटूथ

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.