scriptमहंगाई के खिलाफ सोशल मीडिया पर कांग्रेस का हल्ला बोल आज से | Congress protests against the increased rates of petrol and diesel | Patrika News
जयपुर

महंगाई के खिलाफ सोशल मीडिया पर कांग्रेस का हल्ला बोल आज से

सुबह 11 बजे सोशल मीडिया पर शुरू होगा स्पीक अप कैंपेन,स्पीकअप कैंपेन के जरिए कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जताएंगे विरोध, वीडियो संदेश प्रसारित कर और पोस्ट लिखकर करेंगे विरोध

जयपुरMay 30, 2021 / 09:25 am

firoz shaifi

pcc jaipur

pcc jaipur

जयपुर। पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि और महंगाई के विरोध में कांग्रेस आज से केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रही है। हालांकि इस बार कोविड प्रोटोकॉल के चलते सड़कों की बजाए कांग्रेस पार्टी सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर महंगाई के विरोध में हल्ला बोल करेगी।

देशभर में आज से कांग्रेस महंगाई के खिलाफ एक साथ हल्ला बोलने जा रहा है। वहीं प्रदेश कांग्रेस की ओर से महंगाई के खिलाफ सुबह 11 बजे से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर अभियान के जरिए महंगाई का विरोध किया जाएगा।

स्पीकअप कैंपेन के जरिए होगा विरोध
सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर प्रदेश कांग्रेस आज से स्पीक अप कैंपेन के जरिए बढ़ती महंगाई और पेट्रोल डीजल की कीमतों के विरोध में कैंपेन शुरू किया जाएगा। स्पीक अप कैंपेन के जरिए कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता वीडियो संदेश और सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर महंगाई का विरोध करेंगे। वीडियो संदेश के जरिए कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मोदी सरकार से पेट्रोल डीजल की दरें कम करने की मांग करेंगे।

एक पखवाड़े तक चलेगा अभियान
वहीं महंगाई और पेट्रोल डीजल की दरों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेसका सोशल मीडिया कैंपेन एक पखवाड़े तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन कांग्रेस का हर कार्यकर्ता नेता वीडियो संदेश के जरिए केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा को घेरने का काम करेंगे और इसके बाद सोशल मीडिया कैंपेन के जरिए चलाए गए अभियान के दौरान लाखों की तादाद में आने वाले वीडियो संदेश का डेटा केंद्र की मोदी सरकार को भेजा जाएगा।

इस अभियान में कांग्रेस कार्यकर्ता आमजन को भी शामिल करने का आह्वान कर रहे हैं। कांग्रेस ने नेताओं का कहना है कि आमजन कोरोना महामारी से तो पहले ही जूझ रहा है वहीं पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। होना यह चाहिए कि केंद्र सरकार को कोरोना महामारी में लोगों को राहत देने का काम करना चाहिए, उल्टे सरकार आमजन को महंगाई की मार से मार रही है।

Hindi News / Jaipur / महंगाई के खिलाफ सोशल मीडिया पर कांग्रेस का हल्ला बोल आज से

ट्रेंडिंग वीडियो