bell-icon-header
जयपुर

राजस्थान विधानसभा में उठी ‘Love Marriage’ को लेकर ये मांग, भजनलाल सरकार का आया जवाब

Rajasthan Vidhansabha News: प्रेम विवाह को लेकर कांग्रेस के एक विधायक ने राजस्थान विधानसभा में मांग रखी है। जिसे लेकर राजस्थान सरकार ने विस्तार से जवाब दिया है।

जयपुरJul 25, 2024 / 02:55 pm

Lokendra Sainger

राजस्थान में प्रेम विवाह को लेकर विधायक पूसाराम गोदारा ने विधानसभा में कानून बनाए जाने की मांग की। उन्होंने सदन में प्रेम विवाह से पूर्व माता-पिता की अनुमति अनिवार्य करने हेतु ठोस कानून बनाये जाने के संबंध में सवाल लगाया था। जिस पर भजनलाल सरकार ने जवाब में कहा कि ‘प्रेम विवाह से पहले माता-पिता की अनुमति अनिवार्य करने व भागने व भगाकर ले जाने वालों के खिलाफ विधि बनाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।’
प्रेम विवाह से पूर्व माता-पिता की अनुमति अनिवार्य करने हेतु कानून बनाए जाने को लेकर रतनगढ़ से विधायक पूसाराम गोदारा ने सदन में सरकार के सामने प्रस्ताव रखा। जिसे लेकर राजस्थान सरकार ने विस्तार से जवाब देते हुए बताया कि ‘जहां तक नाबालिग या विवाहित लड़के-लड़कियों के द्वारा अपनी मर्जी या किसी के बहकावे में आकर घर छोड़कर भाग जाने से परिवारों व संबंधित समाज पर हो रहे दुष्प्रभाव का बिन्दु है।’
यह भी पढ़ें

राजस्थान की जनता को लगा बड़ा झटका! अब घर से कचरा उठाने का इतना पैसा वसूलेगा निगम

माता-पिता की सहमति का कोई प्रावधान नहीं

सरकार ने जवाब में आगे बताया कि ‘विवाह संबंधी विद्यमान कानूनों में नाबालिग के विवाह को शून्यकरणीय विवाह माना गया है, किन्तु जहां दो वयस्क लड़का-लड़की परस्पर विवाह करते हैं और विवाह की वैद्य शर्तें पूरी करते हैं। वहां उनके माता-पिता की सहमति लिये जाने का किसी कानून में प्रावधान नहीं है।’
विधायक के सवाल पर सरकार ने जबाव देते हुए बताया कि ‘माननीय उच्चतम न्यायालय ने भी यह स्पष्ट किया है कि जब तक एक बार दो वयस्क लड़का-लड़की शादी के बंधन में बंधने को सहमत हो जाते हैं तो परिवार की, समुदाय की, कबीला की सहमति की आवश्यकता नहीं है, दोनों वयस्क की सहमति को पवित्रता से प्रधानता दी जानी चाहिए। इस विधिक स्थिति में, प्रेम विवाह से पहले माता-पिता की अनुमति अनिवार्य करने व भागने व भगाकर ले जाने वालों के खिलाफ विधि बनाने का अभी तक कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।’
यह भी पढ़ें

‘बेचारी मैडम’ बोलकर बुरा फंसा ये कांग्रेस नेता! वीडियो जारी कर दिया कुमारी ने लिया आड़े हाथ

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / राजस्थान विधानसभा में उठी ‘Love Marriage’ को लेकर ये मांग, भजनलाल सरकार का आया जवाब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.