bell-icon-header
जयपुर

मुझे यहां से निकालो : जाम में फंसी जनता चीख रही, लेकिन अधिकारी लगे रहते खानापूर्ति में

अस्थायी अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी नगर निगम की है, लेकिन दोनों ही शहरी सरकारों के अधिकारी कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर रहे हैं। कई बार तो निगम की टीम कार्रवाई कर आगे बढ़ती है और पीछे फिर बाजार सज जाता है।

जयपुरFeb 18, 2024 / 09:57 am

Suman Saurabh

बाजार में दुकानों के सामने बेतरतीब वाहनों के खड़े कर देने से जाम की स्थिति बन रही है

जयपुर। राजधानी की कई सड़कों पर दोपहर बाद से बाजार सजना शुरू हो जाते हैं। शाम होते-होते वाहनों को निकलने के लिए जगह नहीं बचती। जनता जाम में फंसी रहती है और सड़क पर बाजार सजाने वाले अपना व्यापार करते रहते हैं। अस्थायी अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी नगर निगम की है, लेकिन दोनों ही शहरी सरकारों के अधिकारी कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर रहे हैं। कई बार तो निगम की टीम कार्रवाई कर आगे बढ़ती है और पीछे फिर बाजार सज जाता है।

पिछले 15 दिन में निगम की सतर्कता शाखा ने जहां-जहां कार्रवाई की, वहां पत्रिका टीम पहुंची। सभी जगह हालात बद से बदतर मिले।

ऐसे हो रही खानापूर्ति

-15 फरवरी: बगडि़या भवन, स्टैच्यू सर्कल, पृथ्वीराज रोड और हवा सड़क रोड पर कार्रवाई की। दो ट्रक सामान भी जब्त किया था।

-14 फरवरी: सोडाला, 22 गोदाम, चौड़ा रास्ता, बड़ी चौपड़ और आमेर रोड पर कार्रवाई की। दो ट्रक सामान जब्त किया।

-09 फरवरी: गुर्जर की थड़ी और न्यू सांगानेर रोड पर कार्रवाई करते हुए तीन ट्रक सामान जब्त किया।

-08 फरवरी: अजमेर पुलिया के नीचे कार्रवाई करते हुए सात ट्रक सामान जब्त किया।

-30 जनवरी: हल्दी घाटी मार्ग पर जेडीए के साथ कार्रवाई की।

-इन सभी जगह पर अब हालात पहले जैसे ही हैं।

ऐसे हो रहा कब्जा

> परकोटे के घाटगेट बाजार में दोपहर बाद निकलना मुश्किल हो जाता है। बरामदों के बाहर अस्थायी दुकानें सजी हैं। कई लोग तो जमीन पर रखकर सामान बेच रहे हैं। इसके आगे ठेले वालों ने कब्जा जमा रखा है। उधर ग्राहक भी सड़क पर वाहन खड़ा कर खरीदारी करना शुरू कर देते हैं। वाहनों को निकलने के लिए 10 फीट भी जगह नहीं बचती। बाजार में कई जगह अवैध पार्किंग स्टैंड भी बन गए हैं।

> जौहरी बाजार में सड़क किनारे निगम ने पार्किंग अलॉट कर रखी है। पार्किंग फुल हो जाती है तो ठेकेदार वाहन सड़क पर खड़े करवाने लगता है। कई जगह ठेके वाले सड़क पर खड़े हो रहे हैं। इससे वाहन चालकों को आने- जाने में दिक्कत होती है। यही हाल त्रिपोलिया बाजार, रामगंज बाजार, चौड़ा रास्ता और किशनपोल बाजार में भी दिन भर रहता है।
> परकोटे के बाहर निकलें तो मानसरोवर के रजत पथ, अजमेर रोड, हवा सडक़ रोड से लेकर हसनपुरा, खातीपुरा और झोटवाड़ा में भी सड़क पर अतिक्रमण की वजह से वाहन चालक परेशान हैं।

ये जिम्मेदार
>दोनों नगर निगम में अस्थायी अतिक्रमण हटाने के लिए सतर्कता शाखा हैं। इनकी टीम कार्रवाई भी करती हैं, लेकिन वो नाकाफी है।
>जेडीए की प्रवर्तन शाखा भी निगम के साथ मिलकर अभियान चलाती है, लेकिन कुछ दिन बाद हालात जस के तस हो जाते हैं।


पत्रिका से साझा करें अपनी परेशानी

सडक़ पर अतिक्रमण होने से क्या आपको भी परेशानी होती है। अपने अनुभव हमें साझा कर सकते हैं। आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी पोस्ट कर उसका लिंक हमें वाट्स एप नम्बर 8094020235 भेजें।

यह भी पढ़ें

जयपुर में ई-रिक्शा पर बड़ा अपडेट, जारी किए गए नए दिशा-निर्देश

Hindi News / Jaipur / मुझे यहां से निकालो : जाम में फंसी जनता चीख रही, लेकिन अधिकारी लगे रहते खानापूर्ति में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.