scriptCold Waves in Rajasthan: शेखावाटी में खून जमा देने वाली सर्दी.. फतेहपुर @ -1 डिग्री सेल्सियस | Cold Waves in Rajasthan: Bleeding cold in Shekhawati.. Fatehpur @ -1 degree Celsius | Patrika News
जयपुर

Cold Waves in Rajasthan: शेखावाटी में खून जमा देने वाली सर्दी.. फतेहपुर @ -1 डिग्री सेल्सियस

बीती रात शेखावाटी अंचल में पारा जमाव बिंदू से नीचे लुढ़क गया

जयपुरDec 11, 2024 / 09:44 am

anand yadav

जयपुर। प्रदेश में शीतलहर का दौर शुरू होते ही पारा भी गोते लगाने लगा है। बीती रात शेखावाटी अंचल में पारा जमाव बिंदू से नीचे लुढ़क गया। जिसके चलते खेत खलिहानों में सुबह बर्फ की हल्की चादर बिछी नजर आई। प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी रात के तापमान में गिरावट होने से सर्दी के तेवर तीखे रहे।
राजस्थान के 21 जिलों में रात का पारा 10 डिग्री से कम दर्ज, जयपुर में सीजन की सबसे सर्द रात

शेखावाटी अंचल में पारा जमाव बिंदू से नीचे

सीकर जिले में बीती रात खून जमा देने वाली सर्दी का जोर रहा। जिले के फतेहपुर कस्बे में इस सीजन में बीती रात सबसे सर्द रात साबित हुई और पारा जमाव बिंदू से नीचे लुढ़क कर माइनस एक डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया। शीतलहर के चलते पारे में आई गिरावट के कारण सुबह खेत खलिहानों में पेड़- पौधों पर बर्फ की हल्की चादर बिछी दिखाई दी। स्थानीय निवासी कपिल पारीक ने बताया कि सर्द हवा चलने से कस्बे में गलनभरी सर्दी लोगों को महसूस होने लगी है। सीजन में पहली बार रात का तापमान जमाव बिंदू से नीचे दर्ज होने से हाड़कंपाने वाली सर्दी का जोर रहा वहीं सुबह तेज सर्दी के चलते लोग देर तक घरों में दुबके रहे।
हाड़कंपाने वाली सर्दी का अलर्ट जारी, 16 जिलों में रात में पारा 10 डिग्री से कम

जयपुर- दौसा भी सर्द
जयपुर जिले में भी बीती रात सर्दी के तेवर तीखे रहे। गलनभरी सर्दी से शहरवासी बेहाल रहे वहीं जिले के बाहरी इलाकों में भी पारे में आई गिरावट के कारण हाड़कंपाने वाली सर्दी का असर रहा। जिले के जोबनेर कस्बे में न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दौसा जिला भी अब शीतलहर की चपेट में आ गया है। जिले का आज न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। ग्रामीण इलाकों में लोग सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेने लगे हैं।
 मरूधरा में शीतलहर की एंट्री से छूटी कंपकंपी, जानिए रात में कहां कितना लुढ़का पारा

अगले 4-5 दिन सबसे सर्द
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले 4-5 दिनों तक शीतलहर चलने पर सर्दी के तेवर तीखे रहने का अनुमान है। आज प्रदेश के 17 जिलों में शीतलहर का दौर जारी रहने की आशंका है। हालांकि कुछ जिलों में अगले 24 घंटे बाद शीतलहर से आंशिक राहत मिलने की उम्मीद है। प्रदेश के 17 जिलों में आज शीतलहर चलने और दिन व रात के तापमान में गिरावट होने का अलर्ट मौसम विभाग ने दिया है। अजमेर, अलवर, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सीकर, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और पाली जिले में अगले तीन दिन शीतलहर चलने व पारे में गिरावट होने की चेतावनी मौसम केंद्र ने दी है।

Hindi News / Jaipur / Cold Waves in Rajasthan: शेखावाटी में खून जमा देने वाली सर्दी.. फतेहपुर @ -1 डिग्री सेल्सियस

ट्रेंडिंग वीडियो