बैठक में शहरी परिदृश्य एवं नगरीय निकायों की स्थिति, अहम प्रोजेक्ट, नवाचारों, मास्टर प्लान एवं जोनल डवलपमेंट प्लान पर भी चर्चा हुई। बैठक में नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा, मुख्य सचिव सुधांश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।
संपत्तियों का विवरण हो ऑनलाइन
सीएम ने कहा कि आवासन मंडल को आवासीय योजनाओं की गति बढ़ाने के लिए कहा। सभी सपत्तियों का विवरण ऑनलाइन करें, ताकि लोगों को इनकी जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सके। नई आवासीय योजनाओं में क्वालिटी का ध्यान रखें।ये भी दिए निर्देश
● प्रमुख शहरों में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की कार्ययोजना जल्द पूरा करें। जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के तहत 300 सीएनजी बसों का संचालन होगा। ● श्रीअन्नपूर्णा रसोई में भोजन की गुणवत्ता की नियमित मॉनिटरिंग हो। ● पीएम आवास योजना शहरी 2.0 में जरूरतमंदों को लाभान्वित किया जाए। ● सफाई मित्र सम्मान योजना को जल्द शुरू करें।
यह भी पढ़ें
राजस्थान की 7463 ग्राम पंचायतों में होंगे सरपंच के चुनाव, अब गांवों में दिखेगा चुनावी रंग
ट्रैफिक प्रबंधन के लिए बनेगी योजना…
● मुख्यमंत्री ने कहा कि बढ़ती आबादी के चलते जयपुर में यातायात भार भी लगातार बढ़ रहा है। ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाए। ● कलक्ट्रेट सर्किल और गांधीनगर मोड़ पर बढ़ रहे यातायात भार को कम करने के लिए योजना बनेगी। ट्रैफिक डायवर्जन के लिए वैकल्पिक मार्गों पर भी डवलपमेंट करें।
कर्मचारियों पर फोकस
रिक्त पदों पर जल्द होगी भर्ती: जयपुर विकास प्राधिकरण, राजस्थान आवासन मण्डल, मुख्य नगर नियोजक सहित नगरीय विकास विभाग के रिक्त पदों पर जल्द भर्ती की जाएगी। नगरीय विकास विभाग अब अभियांत्रिकी संवर्ग के अपने सेवा नियम बनाएगा। एक जगह टिके कर्मचारी बदलेंगे: सीएम ने निर्देश दिए कि विभागों में लबे समय से एक स्थान पर कार्यरत कार्मिकों को बदला जाए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। कार्मिकों के प्रकरण का निस्तारण हो: भ्रष्टाचार में लिप्त कार्मिकों को बशेंगे नहीं और ईमानदार कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। विभाग में कार्मिकों से संबंधित सभी लबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करें।