bell-icon-header
जयपुर

CM Ashok Gehlot Gift: 5 लाख परिवारों को मिली Free बीमा योजना

CM Ashok Gehlot Gift : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 से ठीक पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजकीय कोष का मुंह खोल दिया है। फिर चाहे वह युवाओं की बात हो या किसानों की। मध्य वर्ग की बात हो या फिर कम आय वर्ग की।

जयपुरJun 02, 2023 / 01:23 pm

Anand Mani Tripathi

ashok gehlot : सीएम गहलोत ने कहा पीएम मोदी मुझे इस बात का दुख है, उधर लोग बोले बात तो सही है !


CM Ashok Gehlot Gift: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 से ठीक पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजकीय कोष का मुंह खोल दिया है। फिर चाहे वह युवाओं की बात हो या किसानों की। मध्य वर्ग की बात हो या फिर कम आय वर्ग की। हर वर्ग के लिए योजनाओं का अंबार लगा दिया है। इसी क्रम में प्रदेश सरकार की चलाई गई मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में आयोजित महंगाई राहत कैंप में 5 लाख से ज्यादा परिवारों ने मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में पंजीकरण कर लिया है।

जयपुर के जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि बुधवार को 76 हजार 949 गारंटी कार्ड जारी किये गए। जिसमें से अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 11 हजार 63, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 15 हजार 783, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 15 हजार 783, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 1 हजार 57, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 8 हजार 502 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।

मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 14 हजार 424, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 2 हजार 629,सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 4 हजार 456, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 3 हजार 81 इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 171 लाभार्थियों ने पंजीकरण कराया गया हैं।

यह भी पढ़ें

CM अशोक गहलोत का बड़ा फैसला, सचिवालय से कुंडली मार अधिकारियों की होगी ‘छुट्टी’

Hindi News / Jaipur / CM Ashok Gehlot Gift: 5 लाख परिवारों को मिली Free बीमा योजना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.