जयपुर

राइजिंग राजस्थान समिट से पहले सीएम का बड़ा एलान, भजनलाल ने आज लिया पहला संकल्प, जानें क्यों

CM Bhajanlal Vow : राइजिंग राजस्थान ग्लोबल निवेश समिट 9 दिसम्बर से शुरू होने जा रहे हैं। इससे पूर्व राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने एक बड़ा प्रण लेकर हलचल मचा दी है। ऐसी वो दस संकल्प लेंगे।जानें यह प्रण या संकल्प क्या है?

जयपुरNov 28, 2024 / 06:10 pm

Sanjay Kumar Srivastava

CM Bhajanlal Vow : राइजिंग राजस्थान ग्लोबल निवेश समिट 9 दिसम्बर से शुरू होने जा रही है। इससे पूर्व राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने एक बड़ा प्रण लेकर हलचल मचा दी है। सीएम भजनलाल ने अपने अपने सोशल मीडिया हैडिंल X पर लिखा कि सूरज की ताकत से आएगा विकास का नया सवेरा। मैं अपना पहला प्रण लेता हूं, की Rising Rajasthan Summit का उद्घाटन दिवस पूरी तरह Solar Energy से संचालित होगा। सीएम भजनलाल ने समिट के सफल आयोजन में सभी वर्गों को भागीदार बनने का आह्वान किया है।

आगामी 10 दिन तक प्रत्येक दिन लेंगे एक नया संकल्प

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि आगामी 9-11 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले राइजिंग राजस्थान समिट के माध्यम से राज्य में औद्योगिक परिदृश्य को एक नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की आर्थिक उन्नति के संकल्प को पूरा करने के लिए जी-जान से जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में हम राइजिंग राजस्थान के सफल आयोजन के लिए आगामी 10 दिनों तक प्रत्येक दिन एक नया संकल्प लेंगे।
यह भी पढ़ें

सीएम भजनलाल बोले, आगामी माह में वितरित होगी बालिकाओं को फ्री साइकिल

राइजिंग राजस्थान का आयोजन साबित होगा मील का पत्थर

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि इन संकल्पों के माध्यम से अगले 5 वर्षों में प्रदेश को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाया जाएगा। विकसित राजस्थान-2047 के संकल्प सिद्धि में राइजिंग राजस्थान का आयोजन मील का पत्थर साबित होगा। सीएम भजनलाल शर्मा ने समिट के सफल आयोजन में सभी महत्वपूर्ण वर्गों को भागीदार बनने का आह्वान किया।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : 30 नवम्बर से पहले पेश करें जीवन प्रमाण पत्र, नहीं तो बंद हो जाएगी पेंशन

पहला संकल्प – उद्घाटन दिवस पूरी तरह से सौर ऊर्जा से होगा संचालित

सीएम भजनलाल ने आज पहला संकल्प लेते हुए कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट का उद्घाटन दिवस पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित होगा। यह समिट सूरज की ताकत से प्रदेश के विकास में नया सवेरा लाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि प्रदेश में निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाए।
यह भी पढ़ें

हनुमानगढ़ की जनता के लिए खुशखबर, फ्लैट-भूखंड का सपना होगा पूरा, ढाई लाख रुपए मिलेगी सब्सिडी

अक्षय ऊर्जा में निवेशकों की राजस्थान है पहली पसंद

सीएम भजनलाल ने आगे कहा राज्य सरकार की अनुकूल निवेश नीतियों से राजस्थान अक्षय ऊर्जा में निवेशकों की पसंद बना हुआ है तथा आज राजस्थान भारत में अक्षय ऊर्जा उत्पादन में पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश को 2027 तक ऊर्जा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / राइजिंग राजस्थान समिट से पहले सीएम का बड़ा एलान, भजनलाल ने आज लिया पहला संकल्प, जानें क्यों

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.