वजन कम करेंगे चिया सीड्सचिया सीड्स में फाइबर और प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है। इसलिए वजन कम करने में इनका प्रयोग करना लाभकारी होगा। इसमें घुलनशील फाइबर होता है। इस वजह से पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होता है और ओवरईटिंग की आदत को कंट्रोल किया जा सकता है।एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूरचिया सीड्स में एंटीऑक्सीडेंट्स की मात्रा भी अच्छी होती है। यह फ्री रेडिकल्स से बचाकर कई तरह के गंभीर रोगों की आशंका को कम करते हैं। इसके नियमित प्रयोग से कैंसर और प्रीमेच्योर एजिंग की आशंका को भी कम करते हैं।मिलेगा ओमेगा-3 फैटी एसिडजर्नल ऑफ फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी की रिपोर्ट के अनुसार चिया सीड्स ओमेगा-३ फैटी एसिड का बेहतर विकल्प हैं। इसके प्रयोग से कार्डियोवैस्कुलर डिजीज और ब्लड क्लोट बनने की आशंका को कम किया जा सकता है।[typography_font:14pt;” >मजबूत बनेंगी हड्डियांचिया सीड्स में कैल्शियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम और प्रोटीन होता है। ये न केवल शरीर को ऊर्जा देने का काम करते हैं बल्कि हड्डियों को मजबूत भी बनाते हैं।