scriptमध्यप्रदेश से राजस्थान पहुंचा चीता… इन इलाकों में मची दहशत, वन विभाग की टीम अलर्ट पर | Cheetah reached Rajasthan from Madhya Pradesh… panic spread in these areas, forest department team on alert | Patrika News
जयपुर

मध्यप्रदेश से राजस्थान पहुंचा चीता… इन इलाकों में मची दहशत, वन विभाग की टीम अलर्ट पर

दक्षिण अफ्रीका के नामीबिया से कूनो नेशनल पार्क लाया गया एक चीता मध्यप्रदेश की सीमा पार कर राजस्थान पहुंच गया है।

जयपुरMay 04, 2024 / 10:27 am

Lokendra Sainger

दक्षिण अफ्रीका के नामीबिया से कूनो नेशनल पार्क लाए गए चीते लगातार बाहर की दौड़ लगा रहे है। इसी कड़ी में एक चीता मध्यप्रदेश की सीमा पार कर राजस्थान पहुंच गया है। जिससे प्रदेश के कई इलाकों में हदशत मची हुई है। हालांकि वन विभाग इस मामले को लेकर अलर्ट मोड़ पर है। पिछले वर्ष 25 दिसंबर को अग्नि नाम का नर चीता भी कूनो से बारां पहुंच गया था। जिसे ट्रेंकुलाइज कर वापस कूनो ले जाया गया था।

करौली में दिखी मूवमेंट

मधयप्रदेश के समीपवर्ती जिले करौली के मंडरायल के नजदीक चीता का मूवमेंट बताया जा रहा है। चीता कूनो से विजयपुर, रामपुर, सबलगढ़ होते हुए राहु घाट के पास पहुंचा। कूनो नेशनल पार्क से करीब 85 किलोमीटर की दूरी पर राहु घाट है। मध्य प्रदेश वन विभाग के साथ-साथ राजस्थान वन विभाग की टीम भी अलर्ट मोड़ पर है। वन विभाग की टीम लगातार चीते को ट्रैक कर रही है।
यह भी पढें : अश्लील वीडियो सर्च करने में ‘राजस्थान’ नंबर वन… आंकड़े देख चौंक जाएंगे आप

कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन के लिए चिंता का विषय

इससे पहले कूनो नेशनल पार्क आए ‘चीते ओबान’ ने तीसरी बार पार्क से माधव नेशनल पार्क पहुंच गया था। चूंकी यहां पर बाघ और तेंदुआ भी हैं और चीतों ने जीवन में कभी बाघ या तेंदुआ देखा ही नहीं, यदि ऐसे में दोनों का आमना-सामना हो गया तो इसका क्या परिणाम होगा, टाइगर यदि हिंसक हो गया तो ओबान की जान पर भी बन सकती है। इस कारण कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन और माधव नेशनल पार्क प्रबंधन के लिए चिंता का विषय है।

Hindi News/ Jaipur / मध्यप्रदेश से राजस्थान पहुंचा चीता… इन इलाकों में मची दहशत, वन विभाग की टीम अलर्ट पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो