scriptकेंद्र सरकार का राजस्थान को बड़ा तोहफा, प्रदेश की 27 सड़कों के लिए 1154.47 करोड़ रुपए मंजूर | Central Government Big Gift to Rajasthan Gets Rs 1154.47 Crore for 27 Roads of State Deputy CM Diya Kumari Happy | Patrika News
जयपुर

केंद्र सरकार का राजस्थान को बड़ा तोहफा, प्रदेश की 27 सड़कों के लिए 1154.47 करोड़ रुपए मंजूर

Deputy CM Diya Kumari Gift : राजस्थान की 27 सड़कों के विकास के लिए केन्द्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 1154.47 करोड़ रुपए तथा श्रीगंगानगर में रेलवे अण्डर ब्रिज निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है।

जयपुरNov 30, 2024 / 11:01 am

Sanjay Kumar Srivastava

Central Government Big Gift to Rajasthan Gets Rs 1154.47 Crore for 27 Roads of State Deputy CM Diya Kumari Happy
Deputy CM Diya Kumari Gift : राजस्थान को केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा। प्रदेश की 27 सड़कों के विकास के लिए केन्द्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 1154.47 करोड़ रुपए की मंजूरी प्रदान की है। इसके साथ ही श्रीगंगानगर में रेलवे अण्डर ब्रिज निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। इस राशि से राज्य की 748.80 किमी की सड़कों का चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण तथा कोटा में कालीसिंध नदी पर हाईलेवल ब्रिज का निर्माण किया जाएगा।

सेतु बंधन योजना के तहत राशि हुई स्वीकृत

राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी के प्रयासों से केन्द्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) से राज्य सड़कों के विकास के लिए तथा सेतु बंधन योजना के तहत केन्द्र सरकार से यह राशि स्वीकृत की गई है। गौरतलब है कि प्रदेश की विभिन्न सड़कों एवं नवीन वृहद परियोजनाओ के विकास मे सहयोग के लिए उप मुख्यमंत्री ने गुरुवार को केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी।
यह भी पढ़ें

4 दिसंबर को राजस्थान सरकार एक साथ लॉन्च करेगी पॉलिसियां

मंजूरी मिलना विकास को गति देने की दिशा में बड़ा कदम

डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने इस स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है। डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा है कि प्रदेश के लिए यह महत्वपूर्ण सौगात है, केंद्र सरकार द्वारा 27 राज्य सड़कों के लिए 1154.47 करोड़ रुपये की मंजूरी मिलना, राज्य के बुनियादी ढांचे और विकास को गति देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
यह भी पढ़ें

अगर नहीं किया ये काम तो, 30 नवंबर के बाद नहीं मिलेगा राशन और गैस सिलेंडर

रोजगार के नए अवसर होंगे पैदा

डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से राजस्थान के कई क्षेत्रों को लाभ होगा। इससे न केवल परिवहन सुगम होगा बल्कि व्यापार, पर्यटन और कृषि क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही बेहतर सड़क नेटवर्क से राज्य में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
यह भी पढ़ें

जनता के लिए खुशखबर, फ्लैट-भूखंड का सपना होगा पूरा, ढाई लाख रुपए मिलेगी सब्सिडी

इन जिलों मे होगा सड़क निर्माण

प्रदेश के 15 लोकसभा क्षेत्रों के 17 जिलों में इस राशि से वृहद जिला सड़क (एमडीआर) तथा स्टेट हाईवे श्रेणी की 27 सड़क परियोजनाओ का चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना का बढ़ेगा दायरा, जल्द मिलेगी खुशखबरी

बीकानेर जिले की 71.80 किमी सड़क के लिए मिले 73.30 करोड़ रुपए

इस राशि से अलवर लोकसभा क्षेत्र के अलवर जिले में 24 करोड़ की लागत से 24 किमी, खैरथल-तिजारा जिले में जिले में 69 करोड़ की लागत से 51 किमी, कोटपूतली-बहरोड़ जिले में 49.30 करोड़ की लागत से 28.62 किमी, बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के बालोतरा जिले में 57.50 करोड़ की लागत से 49 कि.मी, भीलवाड़ा के शाहपुरा जिले में 74 करोड़ की लागत से 44 किमी, बीकानेर जिले में 73.30 करोड़ की लागत से 71.80 किमी, चित्तौडगढ़ के प्रतापगढ़ जिले में 20 करोड़ की लागत से 17 किमी,जयपुर ग्रामीण तथा सीकर लोकसभा क्षेत्र के जयपुर ग्रामीण में 65 करोड़ की लागत से 57.70 किमी सड़कों का निर्माण चौड़ाईकरण एवम सुदृढ़ीकरण करवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के 70 पार बुजुर्गों की बीमारी में सहारा बनेगी ‘MAA’, 25 लाख का मिलेगा नि:शुल्क इलाज

उदयपुर में 65.25 करोड़ की लागत 39 किमी सड़क का होगा चौड़ाईकरण

इसी प्रकार जालौर में 65 करोड़ की लागत से 49 किमी, झालावाड़ जिले में 149.97 करोड़ की लागत से 81.25 किमी,जोधपुर के फलौदी जिले में 55.65 करोड़ की लागत से 53 किमी, कोटा के बूंदी जिले में 80 करोड़ की लागत से 33 किमी तथा कोटा में 70 करोड़ की लागत से कालीसिंध नदी पर हाईलेवल ब्रिज का निर्माण, पाली के जोधपुर ग्रामीण में 98 करोड़ की लागत से 67 किमी, राजसमंद में 70 करोड़ की लागत से 58 किमी, टोंक में 58.50 करोड़ की लागत से 25.43 किमी तथा उदयपुर में 65.25 करोड़ की लागत से 39 किमी राज्य सड़कों का सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण करवाया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / केंद्र सरकार का राजस्थान को बड़ा तोहफा, प्रदेश की 27 सड़कों के लिए 1154.47 करोड़ रुपए मंजूर

ट्रेंडिंग वीडियो