bell-icon-header
जयपुर

CBSE ने राजस्थान के इन स्कूलों को जारी किया नोटिस, देखें- कहीं आपके बच्चे तो नहीं पढ़ते यहां

Cbse Issues Warning Today: राजस्थान के कई बड़े स्कूलों को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। औचक निरीक्षण में इन स्कूलों में विसंगतियां पाई गई।

जयपुरSep 16, 2024 / 07:18 pm

Suman Saurabh

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) राजस्थान के कई बड़े स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की योजना बना रहा है। हाल ही में सीबीएसई ने राजस्थान और दिल्ली के 27 स्कूलों में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें इन स्कूलों में डमी नामांकन मिला। इसमें राजस्थान के 5 स्कूलों के नाम शामिल हैं। बोर्ड ने इन सभी स्कूलों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
बोर्ड ने जारी प्रेस नोट में बताया कि सीबीएसई ने राजस्थान और दिल्ली में बोर्ड से संबद्ध 27 स्कूलों में औचक निरीक्षण की। इन निरीक्षणों के दौरान, बोर्ड के उपनियमों के कई उल्लंघनों की पहचान की गई, विशेष रूप से इन संस्थानों के नामांकन और उपस्थिति में गड़बड़ी पाई गई। बोर्ड ने कहा- ‘निरीक्षणों से पता चला कि स्कूलों ने कक्षा ग्यारवीं और बारहवीं में अधिक संख्या में छात्रों को नामांकित किया था, जो शारीरिक रूप से कक्षाओं में उपस्थित नहीं होते हैं। इसके अलावा, इन स्कूलों द्वारा बनाए गए उपस्थिति रिकॉर्ड में विसंगतियां पाई गई, जिससे सीबीएसई नियमों के उनके अनुपालन पर संदेह हुआ।’ इन निष्कर्षों के जवाब में, सीबीएसई ने 27 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पीटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Hindi News / Jaipur / CBSE ने राजस्थान के इन स्कूलों को जारी किया नोटिस, देखें- कहीं आपके बच्चे तो नहीं पढ़ते यहां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.