scriptक्रिश्चियनगंज थाना प्रभारी से मारपीट का मामला, मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय बैठक में किया था जिक्र | Case of assault with Christian Ganj police station in-charge | Patrika News
जयपुर

क्रिश्चियनगंज थाना प्रभारी से मारपीट का मामला, मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय बैठक में किया था जिक्र

जैसलमेर एसपी का पुत्र नहीं मिला, कार जब्त

जयपुरFeb 10, 2023 / 01:36 pm

Om Prakash Sharma

क्रिश्चियनगंज थाना प्रभारी से मारपीट का मामला, मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय बैठक में किया था जिक्र

क्रिश्चियनगंज थाना प्रभारी से मारपीट का मामला, मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय बैठक में किया था जिक्र

अजमेर. क्रिश्चियनगंज थाना प्रभारी से मारपीट के मामले में वांछित जैसलमेर एसपी भंवर ङ्क्षसह नाथावत का बेटा प्रवीण अभी पुलिस को नहीं मिला है। उसकी तलाश के बीच पुलिस ने वह कार बरामद कर ली है, जिसमें वारदात के समय आरोपी सवार था।
क्रिश्चियनगंज थाना प्रभारी करणङ्क्षसह खंगारोत के साथ 26 जनवरी की रात पंचशील स्थित पृथ्वीराज नगर में जैसलमेर एसपी के पुत्र प्रवीन ङ्क्षसह नाथावत ने मारपीट की थी। पहले मामला दबा दिया गया, लेकिन प्रकरण ने तूल पकड़ा तो खंगारोत ने प्रवीन के खिलाफ एफआईआर रिपोर्ट दर्ज कराई। सीएम अशोक गहलोत ने भी पिछले दिनों उच्चस्तरीय बैठक में इस प्रकरण का जिक्र किया था। प्रवीण की तलाश में पुलिस भंवर सिंह के गांव चौमूं के पास लोहरवाड़ा, उनके ससुराल नागौर के थावला और प्रवीन के ससुराल में भी पहुंची।
हाल ही हुआ है विवाह
प्रवीन का हाल में पुष्कर स्थित रिसॉर्ट में विवाह हुआ है। इसमें राज्य सरकार के कई नेता, अफसर तथा अन्य दलों के नेता, पुलिस अफसर शामिल हुए।
-पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
– विकास सांगवान,
एडिशनल एसपी शहर

Hindi News / Jaipur / क्रिश्चियनगंज थाना प्रभारी से मारपीट का मामला, मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय बैठक में किया था जिक्र

ट्रेंडिंग वीडियो