पैदावार में गिरावट से फीका पड़ेगा का हल्दी का स्वाद, पार किया 300 रुपए किलो का आंकड़ा
1970 और 1980 के दशक का सबसे चर्चित सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड
1970 और 1980 के दशक के सबसे चर्चित सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड कैम्पा कोला एक बार फिर भारतीयों की जुबां का जायका बदलने को तैयार है। रिलायंस कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स लिमिटेड के अधिग्रहण के बाद, खासकर विदेशी सॉफ्ट ड्रिंक्स कंपनियों में हड़कंप मचा हुआ है। 1977 में कोका कोला के भारत से बाहर जाने के बाद जिस कैंपा कोला ने उसकी कमी को पूरा किया वह अब दोबारा मार्केट में छाने को तैयार है। कैम्पा कोला को 1970 के दशक में उसी प्योर ड्रिंक्स ग्रुप ने लॉन्च किया था जो भारतीय सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट में 1949 में कोका-कोला लेकर आया था। रिलायंस ने देशभर में इस ब्रांड के ‘कैम्पा’ रेंज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बी2बी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म उड़ान को अपना पैन इंडिया डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर बनाया है, जो खुदरा विक्रताओं और छोटे किराना दुकानों के लिए भारत का सबसे बड़ा नेटवर्क रखता है।
ऊंचे दामों में मांग घटने से टूट देसी घी नरम, 600 रुपए प्रति टिन तक टूट गए दाम
कोका-कोला और पेप्सिको को टक्कर
रिलायंस के इस सौदे के बाद उसकी सीधी टक्कर कोका-कोला और पेप्सिको के साथ होगी। इसमें ग्राहकों का फायदा हो सकता है। रिलायंस कैंपा कोला को नींबू, नारंगी और कोला इन तीन स्वाद में बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। बाजार में कैंपा कोला के आने के बाद प्राइस वार शुरू हो सकता है, जिसमें ग्राहकों को कम रेट पर कोल्ड ड्रिंक खरीदने को मिल सकती है।