bell-icon-header
जयपुर

71 लाख रुपए की लूट मामले में इनामी बदमाश गिरफ्तार

मुहाना थाना पुलिस ने 71 लाख रुपए की लूट मामले में पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

जयपुरMay 30, 2024 / 08:03 pm

Lalit Tiwari

मुहाना थाना पुलिस ने 71 लाख रुपए की लूट मामले में पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया कि 23 अप्रेल को मुहाना सुमेरनगर विस्तार में 71 लाख रुपए की लूट हो गई। मौके पर पहुंचे थानाप्रभारी मदन कड़वासरा को पीड़ित देवेन्द्र जांगिड ने बताया कि वह सीकर का रहने वाला है और जयपुर में जमीन खरीदने आया था। यहां वह अपने रिश्तेदार के पास 6.05 पर लग्जरी वाहन से अपने भाई के साथ वापस सीकर जाने के लिए रवाना हुआ तो 200 से 300 मीटर दूर ही उनकी गाड़ी के आगे एक्सयूवी गाड़ी लगाकर बदमाशों ने मारपीट कर गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। मारपीट कर वह जमीन खरीदने के लिए लगाए हुए 71 लाख रुपयों से भरा दो बैगों को लूट कर ले गए। आरोपियों को गिरफ्तार करवाने में हैड कांस्टेबल कान सिंह और कांस्टेबल बहादुर सिंह का विशेष योगदान रहा।
आठ बदमाशों को पहले पकड़ा था
पुलिस ने बताया कि इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि मुख्य साजिशकर्ता पत्रकार कॉलोनी मुहाना निवासी भंवर जयदीप सिंह राणावत फरार हो गया था। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए पांच हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था। पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपने सहयोगी अंकित चौधरी, से पीड़ित मनीष कुमार जांगिड व उसके वाहन की लोकेशन प्राप्त कर रुपए लूटने के लिए रवि कुमार शर्मा को लोकेशन उपलब्ध करवाई। मामले में सहयोगी अंकित चौधरी व अन्य की तलाश जारी हैं।

Hindi News / Jaipur / 71 लाख रुपए की लूट मामले में इनामी बदमाश गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.