जयपुर

राजस्थान में 48 घंटे के भीतर ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश, नशे का शौक पूरा करने के लिए बुजुर्ग महिला की कर दी हत्या

Rajasthan News : जयपुर के जमवारामगढ़ कस्बे में दिनदहाड़े लूट के इरादे से वृद्ध महिला की गला रेतकर नृशंस हत्या करने के मामले में मंगलवार को पुलिया ने खुलासा किया है।

जयपुरMay 15, 2024 / 08:07 am

Supriya Rani

जयपुर. जयपुर के जमवारामगढ़ कस्बे में दिनदहाड़े लूट के इरादे से वृद्ध महिला की गला रेतकर नृशंस हत्या करने के मामले में मंगलवार को पुलिया ने खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि पति के साथ रहने वाली वृद्ध महिला छोटी देवी मीना पत्नी मांगीलाल मीना की 12 मई को गला रेतकर की गई हत्या व लूट का आरोपी पड़ोसी युवक ललित सैनी पुत्र छोटेलाल सैनी ही निकला। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि वृद्ध महिला छोटी देवी की हत्या व लूट के मामले में पुलिस टीमो़ं ने पड़ोसी युवक ललित सैनी को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो कानों के बांटे चुराने की नियत से असहाय व अकेली देखकर गले में चाकू घोपकर हत्या करना स्वीकार किया है।

थाने में कैम्प करके सारी टीमों का नेतृत्व कर रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाद सोमानी ने बताया कि आरोपी तक पहुंचने में डॉग स्क्वायड टीम व मानवीय सूचनाओं के आधार पर पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़कर आरोपी तक पहुंची। है। हत्या का आरोपी नशे का आदि बताया जाता है। संभवतया गिरफ्तार आरोपी ललित सैनी ने नशे का शौक पूरा करने के लिए ही लूट व हत्या की घटना को अंजाम दिया है। गौरतलब है कि वृद्धा की मौत की घटना का खुलासा होते ही सबसे पहले पुलिस का शक पड़ोसी युवक पर ही था। तब से ही पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ कर रही थी।

विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि हिरासत में लेने के दौरान गिरफ्तार आरोपी अधिक नशे मे़ं था। नशे में होने के कारण कुछ नहीं बताया। आखिरकार पुलिस ने तीसरे दिन कड़ाई से पूछताछ की तो शातिर लुटेरे व हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली। गिरफ्तार युवक शादी पार्टियों में आतिशबाजी का काम करता था। थाना पुलिस ने घटना के 48 घंटे के भीतर ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश कर दिया।

घटनास्थल से मिला था खून से सना चाकूरामबगीची से आमखोल रोड दिन में एकदम सूना रहता है। भीषण गर्मी में दोपहर में यहा़ं कोई जाने की हिम्मत भी नहीं जुटाता है। ऐसे में आरोपी ने भरी दोपहरी का समय देखकर वृद्ध महिला की हत्या की थी। घटनास्थल से खून से सना चाकू मिला था।ग्रामीणों ने दिया था धरना

वृद्ध महिला की गला रेतकर हत्या करने के मामले में घटना के दूसरे दिन परिजनों व ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी व मुआवजा की मांग को लेकर पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया था। तब पुलिस ने जल्द पर्दाफाश करने का भरोसा दिलाया था।

यह था मामला

जमवारामगढ़ कस्बा के निकट रामबगीची से आगे पहाडी की तलहटी पर डांडी वन में तलाव के सामने अरावली पर्वत माला की तलहटी में वृद्ध दम्पती छोटी देवी मीना व मांगीलाल मीना रहते थे। 12 मई को दिनदहाडे़ वृद्धा छोटी देवी की हत्या कर आरोपी सोने का जोल्या व कानों के बांटे व 11 हजार नकदी चुरा ले गए थे। पति जंगल में बकरियां चराने गया था। मृतका के पुत्र शंकर ने हत्या व लूट का मामला दर्ज कराया था।

छह टीमों ने की जांचहत्याकांड का पर्दाफाश करने के लिए एएसपी हरिप्रसाद सोमानी, डीएसपी जमवारामगढ़ प्रदीप सिंह, डीएसपी गोविंदगढ़ राजेश जांगिड, डीएसपी शाहपुरा उमेश निठारवाल, डीएसपी साइबर सेल खलील अहमद, थानाधिकारी चंदवाजी सुगन सिंह, थानाधिकारी जमवारामगढ़ हरदयाल मीना, थानाधिकारी आंधी जयप्रकाश मील व थानाधिकारी रायसर महेंद्र सिंह शेखावत सहित साइबर सेल व डीएसटी टीम के 40 पुलिस कर्मचारियों ने घटना का राजफाश किया है।इनका कहना है…

– डॉग स्कवायड टीम के इनपुट व मानवीय इंटीलेंस के आधार पर पुलिस घटना का राज खोलने में कामयाब हुई है। आरोपी को रिमांड पर लेकर लूट का सामान बरामद किया जाएगा। अभी जांच जारी है।हरि प्रसाद सोमानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण

यह भी पढ़ें

राजस्थान में प्रंचड गर्मी: इन जिलों में आठवीं तक के बच्चों की छुट्टी, यहां बदला स्कूलों का समय

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में 48 घंटे के भीतर ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश, नशे का शौक पूरा करने के लिए बुजुर्ग महिला की कर दी हत्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.