यह भी पढें : बीसलपुर बांध: हर बार अगस्त में ही छलका, लेकिन इस बार सितम्बर में गेट खुलने की उम्मीद
त्रिवेणी ने बढ़ाई छलकने की उम्मीदें
त्रिवेणी नदी कल तक 2.90 मीटर गेज के साथ बह रही थी, वहीं आज सुबह अचानक इसका गेज बढ़ गया। बुधवार सुबह यह नदी 3.10 मीटर गेज के साथ बह रही थी, वहीं दस बजते-बजते इसके बहाव में और तेेजी आ गई। बहाव बढकऱ 3.50 मीटर तक जा पहुंचा। इसका असर यह हुआ कि बांध में हर घंटे पानी की आवक में जबरदस्त इजाफा हो गया। यह भी पढें : Bisalpur Dam Today Update : त्रिवेणी नदी में फिर तेज उफान, यही रफ्तार रही तो 72 घंटे में खुल जाएंगे गेट सुबह छह बजे-314.82 मीटर
——————————————
बांध में वर्तमान में पानी-314. 90 मीटर
बांध की भराव क्षमता-315.50 मीटर
4 सितम्बर: इस रफ्तार से भर रहा बांध
सुबह छह बजे-314.82 मीटर
सुबह दस बजे-314.85 मीटर
दोपहर बारह बजे-314.86 मीटर
दोपहर दो बजे-314.88 मीटर
अपरान्ह् चार बजे-314.90 मीटर
——————————————बांध में वर्तमान में पानी-314. 90 मीटर
बांध की भराव क्षमता-315.50 मीटर