bell-icon-header
जयपुर

बीसलपुर बांध: आज टूटेगा एक दिन में सर्वाधिक पानी आने का रेकॉर्ड, 12 घंटे में ही आ गया 22 सेंटीमीटर पानी, इस तरह आया दिन भर में पानी

जिस रफ्तार से पानी की आवक जारी है ऐसे में उम्मीद है कि इस बार 24 घंटे में बीसलपुर बांध में सर्वाधिक पानी आने का रेकॉर्ड टूट सकता है। अब भी त्रिवेणी अच्छे वेग के साथ बह रही है।

जयपुरAug 26, 2024 / 06:40 pm

rajesh dixit

जयपुर। बीसलपुर बांध में आज जबरदस्त पानी की आवक हो रही है। सुबह से त्रिवेणी नदी के तेज बहाव के चलते हर घंटे में ही दो सेंटीमीटर से अधिक पानी आ रहा है।
26 अगस्त को सुबह छह बजे तक बीसलपुर बांध का गेज जहां 313. 72 आरएल मीटर था, वहीं आज शाम छह बजे तक यह 313.94 आरएल मीटर तक जा पहुंचा। ऐसे में आज 12 घंटे में ही 22 सेंटीमीटर तक पानी आ चुका है। अभी तो अगले 12 घंटे बाकी है। जिस रफ्तार से पानी की आवक जारी है ऐसे में उम्मीद है कि इस बार 24 घंटे में बीसलपुर बांध में सर्वाधिक पानी आने का रेकॉर्ड टूट सकता है। अब भी त्रिवेणी अच्छे वेग के साथ बह रही है।

यह भी पढें : एक बार फिर जोरदार आवक: 24 घंटे में 24 सेंटीमीटर बीसलपुर बांध में आया पानी, त्रिवेणी नदी का जोश बरकरार

26 अगस्त: आज दिन भर यूं बढ़ता गया बीसलपुर बांध का गेज
सुबह 06 बजे-313.72 आरएल मीटर

सुबह 08 बजे –313.75 आरएल मीटर

सुबह 10 बजे –313.78 आरएल मीटर

दोपहर 12 बजे -313.81 आरएल मीटर

दोपहर 02 बजे -313.85 आरएल मीटर

दोपहर 04 बजे -313.89 आरएल मीटर
शाम 05 बजे -313.92 आरएल मीटर

शाम 06 बजे -313.94 आरएल मीटर

आज 12 घंटे में ही आ गया 22 सेंटीमीटर पानी

यह भी पढें : डबल खुशखबरी: हर घंटे त्रिवेणी नदी में तेजी से ऊफान, बीसलपुर का यूं बढ़ता जा रहा पल-पल गेज

त्रिवेणी नदी के बहाव में आई कमी
त्रिवेणी नदी का पानी बीसलपुर बांध में आता है। सोमवार को त्रिवेणी नदी के बहाव में कुछ गिरावट आई है। सेामवार को सुबह आठ बजे त्रिवेणी नदी जहां चार मीटर गेज के बहाव के साथ बह रही थी, वहीं शाम छह बजे तक नदी का बहाव गेज 3.70 मीटर रह गया।

बीसलपुर बांध से जुड़ी ये भी पढ़ें 5 प्रमुख खबरें

1-यह भी पढें : Good News: मानसून फुल मेहरबान, राजस्थान के बांधों में तेजी से आ रहा पानी, बीसलपुर-माही के गेट खोलने की अब तैयारी
2-यह भी पढें : बीसलपुर बांध: सायरन बजाने और गेट खोलने की तैयारियां अब तेज

3-यह भी पढें : बीसलपुर बांध: त्रिवेणी नदी ने तोड़ा अब तक का रेकॉर्ड, गेट खुलने की उम्मीदें फिर जगी
4-यह भी पढें : Bisalpur Dam : हर बार अगस्त में ही लबालब होता है बीसलपुर डेम, क्या इस बार खुलेंगे गेट ?

5- यह भी पढें : मानसून में शर्मनाक घटनाएं : घुटनों तक पानी में निकली शवयात्रा तो इधर दाह संस्कार में ही टांगना पड़ गया तिरपाल

Hindi News / Jaipur / बीसलपुर बांध: आज टूटेगा एक दिन में सर्वाधिक पानी आने का रेकॉर्ड, 12 घंटे में ही आ गया 22 सेंटीमीटर पानी, इस तरह आया दिन भर में पानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.