यूं समझे पिछले तीन दिन में इस रफ्तार से भरा बांध
15 अगस्त: सुबह छह बजे तक-312.73 आरएल मीटर
16 अगस्त: सुबह छह बजे तक-312.93 आरएल मीटर
17 अगस्त: सुबह छह बजे तक-313.09 आरएल मीटर
15 अगस्त: सुबह छह बजे तक-312.73 आरएल मीटर
16 अगस्त: सुबह छह बजे तक-312.93 आरएल मीटर
17 अगस्त: सुबह छह बजे तक-313.09 आरएल मीटर
गेट खोलने से पहले होंगे ये तीन प्रमुख काम
1-जैसे ही बांध के गेट खोलने की प्रक्रिया शुरू होगी, उससे पहले आस-पास के गांवों में मौखिक तौर पर सूचना दी जाएगी।
2-बांध पर सायरन बजाया जाएगा। ताकि आस-पास के इलाके के लोग अलर्ट हो जाएं।
3-डेम के आस-पास के लोगों और वाहनों का हटाया जाएगा।
1-जैसे ही बांध के गेट खोलने की प्रक्रिया शुरू होगी, उससे पहले आस-पास के गांवों में मौखिक तौर पर सूचना दी जाएगी।
2-बांध पर सायरन बजाया जाएगा। ताकि आस-पास के इलाके के लोग अलर्ट हो जाएं।
3-डेम के आस-पास के लोगों और वाहनों का हटाया जाएगा।
यह भी पढें : इस माह के अंत से पहले तक भी बांध के भरने की उम्मीद अब जगने लगी त्रिवेणी नदी से बहाव हुआ अब कुछ कम
बांध में इस समय त्रिवेणी नदी से पानी की आवक जारी है। पिछले कुछ समय से त्रिवेणी नदी तीन मीटर से बह रही थी। वहीं अब त्रिवेणी नदी से बहाव कुछ कम हुआ है। शुक्रवार रात जहां दस बजे तक इसका बहाव 3 मीटर था, वहीं शनिवार सुबह छह बजे के यह 2.90 मीटर पर बह रही है।
बांध में इस समय त्रिवेणी नदी से पानी की आवक जारी है। पिछले कुछ समय से त्रिवेणी नदी तीन मीटर से बह रही थी। वहीं अब त्रिवेणी नदी से बहाव कुछ कम हुआ है। शुक्रवार रात जहां दस बजे तक इसका बहाव 3 मीटर था, वहीं शनिवार सुबह छह बजे के यह 2.90 मीटर पर बह रही है।
यह भी पढें : Good News : बहुत जल्द आने वाली है खुशखबरी: 20 साल में 7 वीं बार छलकने को बेताब हो रहा राजस्थान का यह प्रमुख बांध यह भी पढें : बीसलपुर बांध: जिस रफ्तार से बांध में पानी आ रहा है, ऐसे में भरने में अभी लगेंगे इतने दिन