bell-icon-header
जयपुर

Bisalpur Dam: आज रात या कल सुबह तक खुल सकते हैं बीसलपुर बांध के गेट, सिंचाई विभाग अलर्ट मोड पर

बीसलपुर बांध ओवरफ्लो होने की प्रबल संभावना को लेकर अब टोंक जिले में बांध के डाउन स्ट्रीम वाले इलाकों के किसानो के चेहरे खिल उठे हैं।

जयपुरSep 05, 2024 / 01:15 pm

anand yadav

Bisalpur Dam

जयपुर । पिंकसिटी की लाइफलाइन बीसलपुर डेम ओवरफ्लो होने के कगार पर पहुंच गया है। आज रात या फिर कल सुबह तक ओवरफ्लो होने पर बांध के गेट खोलने की तैयारी में सिचांई विभाग के अफसर जुट गए हैं। जिस रफ्तार से डेम में पानी की आवक सहायक नदियों से हो रही है उसे देखते हुए बांध के गेट आज रात या फिर कल सुबह तक खोले जाने की पूरी उम्मीद है।

आज रात या फिर कल सुबह तक ओवरफ्लो


सिंचाई विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीसलपुर बांध में पानी की आवक में मददगार त्रिवेणी में अभी पानी का बहाव 4.20 मीटर पर चल रहा है। पिछले 24 घंटे में बांध के जलस्तर में करीब 30 सेंटीमीटर तक बढ़ोतरी हुई वहीं आज सुबह 11 बजे तक बांध के गेज में सात सेंटीमीटर बढ़ोतरी हो चुकी है। सुबह 11 बजे बांध का जलस्तर 315.15 आरएल मीटर को छू गया है और माना जा रहा है कि आज रात तक बांध पूरा लबालब होने की संभावना है। वहीं जिला प्रशासन की मौजूदगी में बांध के गेट खोलकर बांध से पानी छोड़ने की रस्म अदायगी विभाग करेगा।

जिला प्रशासन को सूचना


सिंचाई विभाग बीसलपुर बांध ओवरफ्लो होने की स्थिति में गेट खोलने की प्रक्रिया में जिला प्रशासन को भी शामिल करता है। नियमानुसार गेट खोले जाने के 12 घंटे पहले जिला प्रशासन को विभाग कार्रवाई को लेकर सूचित करता है। बांध पर तैनात विभाग के अफसर अब जिला कलक्टर, तहसीलदार, एसडीएम को सूचना भिजवाने में जुट गए हैं।

डाउन स्ट्रीम रिवर की बढ़ाई निगरानी


बीसलपुर बांध ओवरफ्लो होने की संभावना के चलते सिंचाई विभाग ने बांध की डाउन स्ट्रीम रिवर की निगरानी बढ़ा दी है। बांध के गेट खोलने के बाद पानी की निकासी होने पर डाउन स्ट्रीम के गांव डूब क्षेत्र में संभावित जनहानि को टालने की कवायद को लेकर सिचांई विभाग के अफसर अलर्ट मोड पर आ गए हैं।

तीन जिलों से पानी की बंपर आवक


बीसलपुर बांध में चित्तौड़, भीलवाड़ा और अजमेर जिलों की मैनाल,खारी,डाई गंभीरी नदियों से होकर बनास त्रिवेणी से होकर पानी कैचमेंट एरिया में पहुंच रहा है। त्रिवेणी में पानी का बहाव 4 मीटर से ज्यादा इस वक्त चल रहा है ऐसे में बांध में शेष रहे 35 सेंटीमीटर गेज को छूने में अगले दस घंटे बड़े अहम माने जा रहे हैं। बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है और बांध का गेज 315.15 आरएल मीटर को छू चुका है।

किसानों के चेहरे खिले


बीसलपुर बांध ओवरफ्लो होने की प्रबल संभावना को लेकर अब टोंक जिले में बांध के डाउन स्ट्रीम वाले इलाकों के किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। गौरतलब है कि बांध ओवरफ्लो होने पर कुल जलभराव में से 16.2 टीएमसी पानी पेयजल और 8 टीएमसी पानी की सिंचाई के लिए रिजर्व रखने का नियम है। ऐसे में इस बार फिर से किसानों को सिंचाई के लिए बांध से भरपूर मात्रा में पानी मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें
 

बीसलपुर बांध से बड़ी खुशखबरी, कभी भी छलक सकता है बांध, पानी की आवक लगातार जारी

Hindi News / Jaipur / Bisalpur Dam: आज रात या कल सुबह तक खुल सकते हैं बीसलपुर बांध के गेट, सिंचाई विभाग अलर्ट मोड पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.