यह भी पढें : Bisalpur Dam : बारिश की कमी से धीमी हुई भराव की रफ्तार, जानें पिछले 10 दिनों का हाल कब-कब लबालब हुआ बीसलपुर बांध
18 अगस्त 2004
25 अगस्त 2006
19 अगस्त 2014
10 अगस्त 2016
19 अगस्त 2019
26 अगस्त 2022
18 अगस्त 2004
25 अगस्त 2006
19 अगस्त 2014
10 अगस्त 2016
19 अगस्त 2019
26 अगस्त 2022
क्या इस बार भी बन सकती अगस्त में संभावना
बीसलपुर बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। इस समय बांध में 23 अगस्त दोपहर दो बजे तक 312.45 आरएल मीटर पानी आ चुका है। ऐसे में यूं तो बंाध अब 2.5 आरएल मीटर ही खाली है। इस समय राजस्थान के कई हिस्सों में मानूसन फिर से सक्रिय हुआ है। इनमें वे जिले भी शामिल हैं, जहां बांध का कैचमेंट एरिया कहा जाता है। यदि इस सप्ताह बांध के कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश हो गई तो बांध के इस बार अगस्त माह में लबालब होने से इंकार नहीं किया जा सकता।
बीसलपुर बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। इस समय बांध में 23 अगस्त दोपहर दो बजे तक 312.45 आरएल मीटर पानी आ चुका है। ऐसे में यूं तो बंाध अब 2.5 आरएल मीटर ही खाली है। इस समय राजस्थान के कई हिस्सों में मानूसन फिर से सक्रिय हुआ है। इनमें वे जिले भी शामिल हैं, जहां बांध का कैचमेंट एरिया कहा जाता है। यदि इस सप्ताह बांध के कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश हो गई तो बांध के इस बार अगस्त माह में लबालब होने से इंकार नहीं किया जा सकता।
यह भी पढें : Bisalpur Dam Update Today : 24 घंटे में सिर्फ 5 सेंटीमीटर पानी, बीसलपुर बांध लबालब होने की उम्मीदें धुंधली पिछली बार 26 अगस्त को खुले थे गेट
बांध के गेट पहली बार वर्ष 2004 में खोले गए थे। अब तक गेट छह बार खोले जा चुके हैं। बीसलपुर बांध में कुल 18 गेट हैं। पिछली बार की बात की जाए तो वर्ष 2022 में बांध लबालब हुआ था। पिछली बार 26 अगस्त को बांध के गेट खोले गए थे।
बांध के गेट पहली बार वर्ष 2004 में खोले गए थे। अब तक गेट छह बार खोले जा चुके हैं। बीसलपुर बांध में कुल 18 गेट हैं। पिछली बार की बात की जाए तो वर्ष 2022 में बांध लबालब हुआ था। पिछली बार 26 अगस्त को बांध के गेट खोले गए थे।
यह भी पढें : Bisalpur Dam: पिछले सात दिन से इस रफ्तार से आ रहा पानी, त्रिवेणी नदी का बहाव यूं होता गया कम बांध में आता है आठ नदियों का पानी
बांध में आस-पास की आठ नदियों का पानी आता है। इनमें बनास, बेड़च, त्रिवेणी, मेनाली, गंभीरी, खारी, कोठारी, वागन नदी का पानी आता है।
बांध में आस-पास की आठ नदियों का पानी आता है। इनमें बनास, बेड़च, त्रिवेणी, मेनाली, गंभीरी, खारी, कोठारी, वागन नदी का पानी आता है।
बीसलपुर बांध से जुड़े ये समाचार भी पढें… यह भी पढें : Good News : बहुत जल्द आने वाली है खुशखबरी: 20 साल में 7 वीं बार छलकने को बेताब हो रहा राजस्थान का यह प्रमुख बांध