जयपुर

Bisalpur Dam : चार दिन से लगातार काउंट डाउन जारी, अब मात्र 87 सेंटीमीटर पानी की जरुरत, इधर त्रिवेणी का फिर से तेज बहाव

Bisalpur Dam : प्रशासन को भी बांध के गेट खुलने की पूरी उम्मीद है। इसलिए उसने भी गेट खोलने, सायरन बजाने व आस-पास के इलाकों में सूचित करने को लेकर पूर्व तैयारियां शुरू कर दी हैं।

जयपुरSep 03, 2024 / 10:34 am

rajesh dixit

जयपुर। बीसलपुर बांध का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। बांध अब एक मीटर से भी कम खाली रहा है। अब बांध को मीटर में नहीं बल्कि सेंटीमीटर में ही पानी की जरुरत है। बांध को अब केवल 87 सेंटीमीटर पानी की जरुरत है। इधर मानसून भी सक्रिय हो रहा है। एकाध तेज बारिश होते ही बांध के गेट खुल जाएंगे। वहीं प्रशासन को भी बांध के गेट खुलने की पूरी उम्मीद है। इसलिए उसने भी गेट खोलने, सायरन बजाने व आस-पास के इलाकों में सूचित करने को लेकर पूर्व तैयारियां शुरू कर दी हैं।
यह भी पढ़ें: Mahi Dam : सात दिन में खुल जाएंगे गेट, यदि पानी आने की यही रफ्तार रही तो…

बांध में अब 84 फीसदी पानी
बांध को इधर जहां 85 सेंटीमीटर पानी चाहिए, उधर बांध अब 84 फीसदी तक भर गया है। वहीं त्रिवेणी नदी के बहाव में फिर से कुछ तेजी आई है। नदी पिछले कुछ दिनों से 2.80 मीटर के बहाव के साथ बह रही थी, वहीं अब नदी जहां कल 2.90 मीटर के बहाव के साथ बह रही थी वहीं अब उसका तीन मीटर तक पहुंच गया है। इससे नदी में पानी की आवक और तेज होगी।
यह भी पढ़ें : माही डेम में पानी आने की यही रफ्तार रही तो बीसलपुर से पहले खुल सकते हैं माही के गेट !

बांध के गेज को यूं छू रहा पानी
पिछले 11 में बांध में इस तरह आया पानी

24 अगस्त- 313.47 आरएल मीटर
25 अगस्त-313.51 आरएल मीटर
26 अगस्त-313.75 आरएल मीटर
27 अगस्त-314.07 आरएल मीटर
28 अगस्त-314.29 आरएल मीटर
29 अगस्त-314.39 आरएल मीटर
30 अगस्त-314.47 आरएल मीटर
31 अगस्त-314.52 आरएल मीटर
01 सितम्बर-314.54 आरएल मीटर
02 सितम्बर-314.59 आरएल मीटर
03 सितम्बर-314.63 आरएल मीटर
बांध की भराव क्षमता-315.50 आरएल मीटर
यह भी पढ़ें : एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन-तीन हैं माही डेम, आखिर क्या है इसका रहस्य

यह भी पढ़ें : बीसलपुर बांध के बाद माही की तैयारी, जवाई व जाखम इसलिए रह सकते हैं प्यासे

यह भी पढ़ें : Bisalpur Dam : हर बार अगस्त में ही लबालब होता है बीसलपुर डेम, इस बार खुलेंगे गेट ?

Hindi News / Jaipur / Bisalpur Dam : चार दिन से लगातार काउंट डाउन जारी, अब मात्र 87 सेंटीमीटर पानी की जरुरत, इधर त्रिवेणी का फिर से तेज बहाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.