यह भी पढ़ें: Mahi Dam : सात दिन में खुल जाएंगे गेट, यदि पानी आने की यही रफ्तार रही तो… बांध में अब 84 फीसदी पानी
बांध को इधर जहां 85 सेंटीमीटर पानी चाहिए, उधर बांध अब 84 फीसदी तक भर गया है। वहीं त्रिवेणी नदी के बहाव में फिर से कुछ तेजी आई है। नदी पिछले कुछ दिनों से 2.80 मीटर के बहाव के साथ बह रही थी, वहीं अब नदी जहां कल 2.90 मीटर के बहाव के साथ बह रही थी वहीं अब उसका तीन मीटर तक पहुंच गया है। इससे नदी में पानी की आवक और तेज होगी।
बांध को इधर जहां 85 सेंटीमीटर पानी चाहिए, उधर बांध अब 84 फीसदी तक भर गया है। वहीं त्रिवेणी नदी के बहाव में फिर से कुछ तेजी आई है। नदी पिछले कुछ दिनों से 2.80 मीटर के बहाव के साथ बह रही थी, वहीं अब नदी जहां कल 2.90 मीटर के बहाव के साथ बह रही थी वहीं अब उसका तीन मीटर तक पहुंच गया है। इससे नदी में पानी की आवक और तेज होगी।
यह भी पढ़ें : माही डेम में पानी आने की यही रफ्तार रही तो बीसलपुर से पहले खुल सकते हैं माही के गेट ! बांध के गेज को यूं छू रहा पानी
पिछले 11 में बांध में इस तरह आया पानी
24 अगस्त- 313.47 आरएल मीटर
25 अगस्त-313.51 आरएल मीटर
26 अगस्त-313.75 आरएल मीटर
27 अगस्त-314.07 आरएल मीटर
28 अगस्त-314.29 आरएल मीटर
29 अगस्त-314.39 आरएल मीटर
30 अगस्त-314.47 आरएल मीटर
31 अगस्त-314.52 आरएल मीटर
01 सितम्बर-314.54 आरएल मीटर
02 सितम्बर-314.59 आरएल मीटर
03 सितम्बर-314.63 आरएल मीटर
बांध की भराव क्षमता-315.50 आरएल मीटर
पिछले 11 में बांध में इस तरह आया पानी
24 अगस्त- 313.47 आरएल मीटर
25 अगस्त-313.51 आरएल मीटर
26 अगस्त-313.75 आरएल मीटर
27 अगस्त-314.07 आरएल मीटर
28 अगस्त-314.29 आरएल मीटर
29 अगस्त-314.39 आरएल मीटर
30 अगस्त-314.47 आरएल मीटर
31 अगस्त-314.52 आरएल मीटर
01 सितम्बर-314.54 आरएल मीटर
02 सितम्बर-314.59 आरएल मीटर
03 सितम्बर-314.63 आरएल मीटर
बांध की भराव क्षमता-315.50 आरएल मीटर