scriptखाजूवाला में दलित महिला के साथ गैंगरेप और हत्या कांग्रेस सरकार के माथे पर कलंक-पूनियां | Bikaner Khajuwal Rape Murder SC Women Cm Gehlot Satish Poonia | Patrika News
जयपुर

खाजूवाला में दलित महिला के साथ गैंगरेप और हत्या कांग्रेस सरकार के माथे पर कलंक-पूनियां

उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां ने रविवार को बीकानेर में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि खाजूवाला में दलित महिला के साथ गैंगरेप और हत्या कांग्रेस सरकार के माथे पर कलंक है।

जयपुरJun 25, 2023 / 08:15 pm

Umesh Sharma

खाजूवाला में दलित महिला के साथ गैंगरेप और हत्या कांग्रेस सरकार के माथे पर कलंक-पूनियां

खाजूवाला में दलित महिला के साथ गैंगरेप और हत्या कांग्रेस सरकार के माथे पर कलंक-पूनियां

जयपुर। उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां ने रविवार को बीकानेर में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि खाजूवाला में दलित महिला के साथ गैंगरेप और हत्या कांग्रेस सरकार के माथे पर कलंक है, लेकिन मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक इस मामले में लीपापोती करने में लगे हैं।

उन्होंने कहा कि नेशनल क्राइम रिपोर्ट में भी राजस्थान में बढ़ते रेप के मामलों पर चिंता जताई है, ना सिर्फ खाजूवाला बल्कि राजस्थान के हर जिले में अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हुई है। गहलोत की सरकार रिपीट करने की बात मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसी है। इस कार्यकाल में कांग्रेस ने जिस तरह से प्रदेश में काम किया है, उससे किसान, युवा सहित हर वर्ग प्रताड़ित है, महिलाओं, बहन-बेटियों को सुरक्षा देने में भी कांग्रेस सरकार पूरी तरह विफल रही।

सरकार के खिलाफ एंटी इनकमबेंसी
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस सरकार के खिलाफ एंटी इनकम्बेंसी का माहौल है, इस बार कांग्रेस सरकार हमेशा के लिए डिलीट होने वाली है। भाजपा हमेशा नए लोगों को मौका देती है, इस बार भी पार्टी नए लोगों को अवसर देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

यह भी पढ़ें
-

Weather Update: 62 साल बाद दिल्ली- मुंबई में एक साथ आया मानसून, भारी बारिश के बीच IMD ने जारी किया ये अलर्ट

https://youtu.be/tHtFAroqktA

 

आपातकाल ने इतिहास को कलंकित किया
इससे पहले प्रबुद्धजन सम्मेलन में पूनियां ने कहा कि आपातकाल ने लोकतंत्र के साथ इतिहास को भी कलंकित किया। कल्पना कर सकता हूं कि 19 महीने वह यातना के दिन, कितने परिवारों ने संकट उठाए होंगे। लेकिन मैं उस संघर्ष को सलाम करता हूं जिन्होंने तानाशाही के खिलाफ संघर्ष करते हुए लोकतंत्र को बनाए रखा।

Hindi News / Jaipur / खाजूवाला में दलित महिला के साथ गैंगरेप और हत्या कांग्रेस सरकार के माथे पर कलंक-पूनियां

ट्रेंडिंग वीडियो