bell-icon-header
जयपुर

Good News : बड़ा कदम…अब राजस्थान सरकार ने 24 लाख महिलाओं को दिया यह निशुल्क “उपहार”

राजस्थान की महिलाएं हर क्षेत्र में मजबूत बनें। इसके लिए राजस्थान सरकार ने कई कदम उठाए हैं। इसी के तहत अब 24 लाख से अधिक महिलाएं राज्य सरकार की इस योजना का फायदा उठा रही हैं।

जयपुरSep 26, 2024 / 07:36 pm

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान में कृषि को मजबूती प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत राजस्थान की 24 लाख से अधिक महिलाओं को निशुल्क बीज मिनीकिट वितरण किया। ताकि कृषि के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
कृषि के क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर कृषि विभाग द्वारा महिला किसानों को मूंग, मोठ, ज्वार, मक्का और बाजरा फसलों के निशुल्क बीज मिनीकिट वितरण किए जा रहे हैं। जिससे न केवल कृषि में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित होगी बल्कि राज्य और देश की अर्थव्यवस्था में भी उनका अहम योगदान बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें : बल्ले-बल्ले : राजस्थान सरकार का तोहफा, अगले 4 दिन रोडवेज बसों में कर सकेंगे फ्री में यात्रा

24 लाख से अधिक महिला किसान हुई लाभान्वित
कृषि आयुक्त चिन्मयी गोपाल ने बताया राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा 2024-25 की पालना में कृषि विभाग की ओर से खरीफ-2024 में कुल 24 लाख 58 हजार महिला किसानों को निशुल्क बीज की मिनीकिट का वितरण किया जा चुका है। इसमें मूंग की 4 किलोग्राम की 4 लाख, मोठ की 4 किलोग्राम की एक लाख, ज्वार की 4 किलोग्राम की 89 हजार, मक्का की 5 किलोग्राम की 10 लाख 79 हजार, बाजरा की 1.5 किलोग्राम की 7 लाख 90 हजार बीज मिनी किट महिला किसानों को निशुल्क वितरण की गई।
सुविधा का लाभ के लिए यह है पात्रता
कृषि आयुक्त ने बताया कि बजट घोषणा के तहत मिनीकिटों के वितरण में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु एवं सीमांत कृषक, राजीविका के तहत स्वयं सहायता समूह, निशक्तजन एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाली महिला कृषकों को प्राथमिकता दी है। एक महिला को मिनीकिट का एक पैकेट दिए जाने का प्रावधान है।

यह भी पढ़ें : इस प्रसिद्ध मंदिर में अब हर मंगलवार को नहीं सुनाई देती सुंदरकांड की चौपाइयां, जानें कारण

लाभार्थी कृषक ऐसे प्राप्त कर सकते हैं मिनीकिट-
मिनीकिट का वितरण संबंधित कृषि पर्यवेक्षक के माध्यम से किया जाता है। उन्होंने बताया कि लाभार्थी महिला किसानों को मिनीकिट का वितरण जन आधार कार्ड के माध्यम से किया गया है।
यह भी पढ़ें :

1-Bisalpur Dam : बांध के गेट बंद करने की तैयारी के बीच आई गुड न्यूज, आज अचानक से बढ़ा दी गेट की हाइट और पानी डिस्चार्ज कर दिया दुगना

2-प्याज ले लो प्याज…अब राजस्थान सरकार बेच रही 35 रुपए किलो प्याज, लेकिन शर्त भी लगा दी…, केवल इतने ही मिलेंगे प्याज
3-Good Scheme : छह माह के भीतर विवाह किया है तो इस योजना के तहत मिलेंगे 5 लाख रुपए, लेकिन शर्त यह है…

Hindi News / Jaipur / Good News : बड़ा कदम…अब राजस्थान सरकार ने 24 लाख महिलाओं को दिया यह निशुल्क “उपहार”

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.