scriptराजस्थान में जन आधार को लेकर आई बड़ी खबर, अब लोगों को मिलेगा यह फायदा.. | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में जन आधार को लेकर आई बड़ी खबर, अब लोगों को मिलेगा यह फायदा..

आमजन को जन आधार से संबंधित समस्याओं के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा।

जयपुरMay 04, 2024 / 10:46 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। आमजन को जन आधार से संबंधित समस्याओं के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए राजस्थान जनाधार प्राधिकरण की ओर से जिला एवं ब्लॉक स्तर पर जनाधार हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक हीरा लाल जाटव ने बताया कि अब सभी जिला एवं ब्लॉक स्तरों पर हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी।
पहले आमजन को अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए जिला मुख्यालय एवं राज्य स्तर पर जाना पड़ता था। लेकिन अब जिला स्तर पर हैल्प डेस्क संचालित की जा रही है। जिले के निवासी राजकीय अवकाश दिवसों को छोड़कर समस्त कार्य दिवसों पर प्रातः 9ः30 बजे से सांय 6 बजे तक गजानन्द सिंह राजपूत से उनके नंबर 7732909014, राहुल सैनी से 7742641055 पर संपर्क कर अपनी समस्याओं के समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
जनाधार योजना के लाभार्थियों को उनके घर के नजदीक ही सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इस हेल्प डेस्क नेटवर्क का विस्तार जिले के 15 ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालयों तक किया गया है। ब्लॉक स्तरीय हेल्प डेस्क पर तैनात कार्मिकों के मोबाइल नम्बर जन आधार की वेबसाइट www.janaadhaar.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध हैं। वहीं, जन आधार से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण के लिए राज्य स्तर पर दूरभाष नंबर 0141-2850287 तथा 0141-2923377 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Hindi News/ Jaipur / राजस्थान में जन आधार को लेकर आई बड़ी खबर, अब लोगों को मिलेगा यह फायदा..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो