scriptराजस्थान में यहां रेल यात्रियों को मजबूरन ‘फ्री’ में करनी पड़ी रेल यात्रा, चौंकाने वाला है मामला | Big negligence at this railway station in Rajasthan, clerk went on leave, passengers travelled without ticket | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में यहां रेल यात्रियों को मजबूरन ‘फ्री’ में करनी पड़ी रेल यात्रा, चौंकाने वाला है मामला

यात्री महेश स्वामी ने बताया कि हमने कर्मचारियों से टिकट मांगी तो, उन्होंने कहा कि बुकिंग काउंटर बंद है। आप ऐसे ही बैठ जाओ, जिसके बाद सैकड़ों यात्री ट्रेन में बिना टिकट बैठ गए।

जयपुरDec 06, 2024 / 12:17 pm

Santosh Trivedi

Indian Railway

File Photo

सरदारशहर। रेलवे स्टेशन पर एक अनोखा मामला सामने आया, जहां गुरुवार सुबह रेलवे बुकिंग काउंटर बंद होने के कारण सैकड़ों यात्रियों ने रतनगढ़ जाने वाली ट्रेन में बिना टिकट यात्रा की। रेलवे स्टेशन से रतनगढ़ के लिए पैसेंजर ट्रेन सुबह 9:30 बजे रवाना होती है, जो तय समय पर रवाना हो गई, लेकिन बुकिंग काउंटर नहीं खुला, जिसके कारण सैकड़ोें यात्रियों को मजबूरन ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करनी पड़ी।

एक ही कर्मचारी कार्यरत होने के कारण चूक हुई

यात्री महेश स्वामी ने बताया कि हमने कर्मचारियों से टिकट मांगी तो, उन्होंने कहा कि बुकिंग काउंटर बंद है। आप ऐसे ही बैठ जाओ, जिसके बाद सैकड़ों यात्री ट्रेन में बिना टिकट बैठ गए। स्टेशन मास्टर मनीष मीणा से बात कि तो उन्होंने बताया कि लोकल बुकिंग काउंटर पर किशनलाल की ड्यूटी थी, जो अचानक मेडिकल इमरजेंसी होने के कारण काउंटर पर नहीं पहुंचा, जिसके कारण यात्रियों को टिकट नहीं मिली। मीणा ने स्वीकार किया की ये बड़ी लापरवाही है। पैसेंजर बुकिंग काउंटर पर एक ही कर्मचारी कार्यरत होने के कारण ये चूक हुई है। ऐसे में उच्चाधिकारियों से बात करके इस समस्या का हल निकालने के प्रयास किए जाएंगे।

तो, बिना टिकट यात्रा करनी पड़ी

sardarshahr railway station
सरदारशहर से रतनगढ़ का किराया प्रत्येक यात्री 15 रुपए है जिससे करीब 5 हजार रुपए की बुकिंग आती है। इस हिसाब से देखा जाए तो गुरुवार को 300 से अधिक यात्रियों ने बिना टिकट यात्रा की, जिससे रेलवे को करीब 5 हजार रुपयों का नुकसान हुआ। नियमानुसार अगर आप रेलवे में बिना टिकट सफर करते हैं, रेलवे के नियमों के मुताबिक आपसे 250 रुपए जुर्माना वसूला जाता है, लेकिन आज सरदारशहर से रतनगढ़ जाने वाली ट्रेन में विभाग की लापरवाही के चलते तय समय से पहले बुकिंग काउंटर बंद होने के कारण मजबूरी में सैकड़ों यात्रियों ने बिना टिकट यात्रा की जिस पर लोगों ने कहा कि रेलवे को इस मामले में संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में यहां रेल यात्रियों को मजबूरन ‘फ्री’ में करनी पड़ी रेल यात्रा, चौंकाने वाला है मामला

ट्रेंडिंग वीडियो