bell-icon-header
जयपुर

Bharat Bandh: 21 अगस्त को भारत बंद से पहले भजनलाल सरकार ने रखा अपना पक्ष, जानें क्या?

Bharat Bandh Update: भजनलाल सरकार ने भारत बंद से पहले SC-ST आरक्षण के वर्गीकरण को लेकर अपना पक्ष रखा है। जानें…

जयपुरAug 20, 2024 / 08:27 am

Lokendra Sainger

Bharat Bandh 2024: अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) आरक्षण (SC-ST Reservation) को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर विरोध दर्ज कराने के लिए 21 अगस्त को भारत बंद का ऐलान किया गया है। इससे पहले सोमवार को राज्य के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने मीडिया के सामने सरकार का पक्ष रखा। उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार जो भी अंतिम निर्णय करेगी, राज्य सरकार उसी के अनुसार कदम उठाएगी।
उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति को आरक्षण संवैधानिक प्रावधानों के अंतर्गत मिला है। केंद्र सरकार ने अनुसूचित जातियों एवं जनजातियों के लिए अनुच्छेद 341 और 342 के तहत केंद्रीय सूची का समूह बनाया है। इसमें उप वर्गीकरण का प्रावधान नहीं है, न ही क्रीमीलेयर लागू है। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय अनुसार उप वर्गीकरण का अधिकार राज्य सरकार को है। न्यायालय ने बिना आंकड़े जुटाए और बिना विश्लेषण किए उप वर्गीकरण नहीं करने को भी कहा है।
यह भी पढ़ें

Udaipur News: जिंदगी की जंग हारा देवराज, कुछ देर में होगा अंतिम संस्कार; सहायता पैकेज की घोषणा

मंत्री गहलोत ने कहा कि 1 अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2004 में आंध्र प्रदेश के मामले में दिए अपने ही निर्णय को पलट दिया, जिसमें यह भी स्पष्ट कर दिया के सभी एसटी एवं एससी जाति समान नहीं है। कुछ जातियां और जनजातियां आरक्षण के लाभ के कारण सामाजिक एवं शैक्षिक रूप से अन्य के मुकाबले बेहतर स्थिति में आ गई हैं और आरक्षण का अधिकांश लाभ इन्हीं जातियों ने लेना प्रारंभ कर दिया है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: मानसून ट्रफ लाइन ने बदली दिशा, फिर इस दिन से शुरू होगा बारिश का दौर

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Bharat Bandh: 21 अगस्त को भारत बंद से पहले भजनलाल सरकार ने रखा अपना पक्ष, जानें क्या?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.