राजस्थान के अधिकांश जिलों ने भारत बंद के आह्वान को लेकर स्कूल-कॉलेजों में एक दिन की छुट्टी के आदेश जारी कर दिए हैं। बंद के चलते जयपुर, जयपुर ग्रामीण, सीकर, अनूपगढ़, खैरथल-तिजारा, जोधपुर, झुंझुनूं, बाड़मेर, धौलपुर, अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर, डीग, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, टोंक, भीलवाड़ा, नीमकाथाना, कोटा, श्रीगंगानगर, चित्तौड़गढ़ और भरतपुर में स्कूल-कॉलेजों में आज छुट्टी है। वहीं, कोचिंग, लाइब्रेरी, हॉस्टल व आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश रहेगा। बंद के चलते कोटा, शेखावाटी और मत्स्य यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई।
कई जिलों में इंटरनेट बंद
भारत बंद के चलते आज कई जिलों में इंटरनेट बंद रहेगा। भरतपुर में संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा के निर्देशानुसार सुबह 9 से शाम 6 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा। उदयपुर में 21 अगस्त को दोपहर 2 बजे तक इंटरनेट भी बंद है। अलवर में शाम 4 बजे इंटरनेट बंद रहेगा। यह भी पढ़ें