अगले 16 घंटों के बाद चलेगी कंपकंपी छुड़ा देने वाली शीतलहर, राजस्थान के इन जिलों के लिए आ गया ALERT
आगामी महीनों में भी मिलेगी राहत: बिजली निगमों के आंकड़ों के मुताबिक साल 2024 की तीसरी तिमाही का फ्यूल सरचार्ज और कम आंका जाएगा। ऐसे में अगले साल जून के बाद बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिल सकती है।टॉपिक एक्सपर्ट
अधिक वसूली राशि की राहत जल्द से जल्द दी जानी चाहिए। बाद में राहत देने में आनाकानी की जाती है, ऐसे में ईंधन अधिभार ज्यादा वसूली होना ही अनुचित है। प्रदेश के बिजली घरों में से सूरतगढ़ व छबड़ा के सरकारी बिजली घर स्वीकृत दरों से अधिक दर पर बिजली दे रहे है, जिसकी जांच होनी चाहिए। -वाई.के. बोलिया, रिटायर्ड एसई व ऊर्जा सलाहकार
आंकड़ों में जानें स्थिति
106 करोड़ की राहत प्रदेश में मिलेगी 01 करोड़ की राहत उदयपुर में मिलेगी 05 पैसा/यूनिट दर कम रहेगी बिलों में 02 हजार करोड़ से ज्यादा यूनिट पर असर
Rising Rajasthan Summit: जयपुर में आज से 3 दिन के लिए बदल गई ट्रैफिक व्यवस्था, इन मार्गों पर जाने से बचें
यह है फ्यूल सरचार्ज और आधार फ्यूल सरचार्ज
● * बिजली उत्पादन करने वाली इकाइयों में कोयले की बड़ी खपत होती है। खपत के दौरान कोयले की दरें निर्धारित नहीं हो पाती। ऐसे में प्रत्येक तिमाही में कोयले की दरें सामने आने के बाद ईंधन अधिभार (फ्यूल सरचार्ज) बिजली दरों में जोड़ा जाता है।