bell-icon-header
जयपुर

Bharat Bandh: आरक्षण को लेकर 21 अगस्त को भारत बंद के एलान से भजनलाल सरकार अलर्ट, जारी किए ये आदेश

Bharat Bandh: गृह विभाग की सचिव रश्मि गुप्ता की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कलक्टर एससी-एसटी वर्ग से जुड़े संगठनों की बैठक लेकर भारत बंद में भाग नहीं लेने की अपील करेंगे।

जयपुरAug 19, 2024 / 07:43 am

Anil Prajapat

Bharat Bandh On August 21: जयपुर। अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए फैसले के विरोध में 21 अगस्त को प्रस्तावित भारत बंद को लेकर भजनलाल सरकार ने प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। बंद के दौरान गड़बड़ी की आशंका को भांपते हुए गृह विभाग ने जयपुर, जोधपुर पुलिस कमिश्नर के अलावा तमाम जिलों के कलक्टर और पुलिस अधीक्षकों को सर्कुलर जारी कर कानून व्यवस्था मजबूत रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कलक्टर और एसपी को फील्ड में उतरकर अवांछित गतिविधियों पर नजर रखने को कहा गया है।
हालांकि, अभी तक राजस्थान में एससी-एसटी वर्ग से जुड़े प्रमुख संगठनों ने सार्वजनिक रूप से बंद का कोई आह्नान नहीं किया है। सोशल मीडिया पर ही भारत बंद को लेकर प्रचार-प्रसार चल रहा है। इसी वजह से एहतियातन गृह विभाग ने प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहते हुए पूरी तैयारी रखने को कहा है। गृह विभाग ने अपने पत्र में लिखा है कि भारत बंद अगर होता भी है तो इस तरह की व्यवस्था बनाएं कि इससे आमजन को कोई परेशानी नहीं हो।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: रक्षाबंधन पर भजनलाल सरकार ने वीरांगनाओं को भेजे उपहार, मुख्यमंत्री को बांधे रक्षासूत्र

भारत बंद में भाग नहीं लेने की अपील करेंगे कलक्टर-एसपी

गृह विभाग की सचिव रश्मि गुप्ता की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कलक्टर एससी-एसटी वर्ग से जुड़े संगठनों की बैठक लेकर भारत बंद में भाग नहीं लेने की अपील करेंगे। इसके अलावा सामाजिक और व्यापारिक संगठनों से भी वार्ता कर बंद के दौरान प्रशासन को सहयोग करने कहा जाएगा।

यह भी पढ़ें

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन को लेकर महिलाओं को बड़ा तोहफा, रोडवेज बसों में कर सकेंगी मुफ्त सफर

नजर रखने के निर्देश

सभी जिलों में प्रशासन को पैनी नजर रखने के साथ ही पुलिस को भी कड़े बंदोबस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं। गुप्तचर व्यवस्था को भी चौकस रखने को कहा गया है। पुलिस अधीक्षकों को कहा गया है कि अफवाह फैलाने और अशांति पैदा करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस कंट्रोल रूम से भी कानून व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां रातों-रात अचानक फट गई धरती, ग्रामीणों के बीच बना चर्चा का विषय

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Bharat Bandh: आरक्षण को लेकर 21 अगस्त को भारत बंद के एलान से भजनलाल सरकार अलर्ट, जारी किए ये आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.