scriptराजस्थान में तबादलों से बैन हटाने की तैयारी में जुटी भजनलाल सरकार, इस दिन जारी होंगे आदेश | Bhajanlal government is preparing to lift the ban on transfers in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में तबादलों से बैन हटाने की तैयारी में जुटी भजनलाल सरकार, इस दिन जारी होंगे आदेश

राज्य की भजनलाल सरकार इसी माह तबादलों से बैन हटाने की तैयारी में है। आठ फरवरी के बाद किसी भी दिन इसके आदेश जारी हो सकते हैं।

जयपुरFeb 03, 2024 / 08:26 am

Rakesh Mishra

bhajanlal_sharma.jpg
राज्य की भजनलाल सरकार इसी माह तबादलों से बैन हटाने की तैयारी में है। आठ फरवरी के बाद किसी भी दिन इसके आदेश जारी हो सकते हैं। मार्च मध्य में लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने की संभावना है। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।
इसके बाद तबादलों पर फिर से बैन लगा दिया जाएगा। हालांकि नई सरकार के गठन के बाद बड़े स्तर पर आईएएस, आईपीएस, आरएएस और आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए जा चुके हैं। कई जिलों में कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कलक्टर, उपखंड अधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक बदले हैं लेकिन अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों पर अभी बैन है। अब सरकार ये बैन हटाएगी।
वहीं दूसरी तरफ कार्मिक विभाग ने शुक्रवार रात 12 बजे बाद राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले की दूसरी सूची जारी की। इस सूची में 39 अधिकारियों का तबादला किया है।

इन अधिकारियों के हुए तबादले
– आकाश तोमर, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, अजमेर
– पुरुषोत्तम शर्मा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, सीकर
– देवाराम सैनी, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, बांसवाड़ा
– लक्ष्मीकांत बालोत, भू-प्रबंधन अधिकारी, भीलवाड़ा
– राजेश सिंह, अतिरिक्त निदेशक, महिला अधिकारिता
– महेंद्र कुमार शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त, उपनिवेशन, बीकानेर मु. जैसलमेर
– अरविंद सारस्वत, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, पाली
– कैलाश चंद्र यादव, संयुक्त सचिव, शिक्षा
– विभु कौशिक, अतिरिक्त निदेशक(एससीपी), सामाजिक न्याय अधिकारिता
– आशीष शर्मा, अतिरिक्त निदेशक, एचसीएम रीपा, जोधपुर
– राकेश कुमार गुप्ता, रजिस्ट्रार, शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर
– मेघराज सिंह मीणा, उपसचिव, खेल विभाग
– प्रतिष्ठा पिलानिया, सीईओ, जिला परिषद (माडा), टोंक
– आलोक कुमार सैनी, उपसचिव, राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग
– डॉ. अशोक कुमार चतुर्थ, रजिस्ट्रार, बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय
– संजय शर्मा, उपनिदेशक(प्रशिक्षण), आइसीडीएस
– डॉ. नरेंद्र चौधरी, एडीएम, बूंदी
– डॉ. दुली चंद मीणा, उप रजिस्ट्रार, राजस्व मंडल
– महिपाल कुमार, सीईओ, (माडा), करौली
– दीनानाथ बब्बल, परियोजना प्रबंधक, अनुसूचित जाति विकास निगम
– सुरेश कुमार बुनकर, अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद
– जयवीर सिंह, उपसचिव, न्याय विभाग
– वीरेंद्र सिंह तृतीय, सदस्य सचिव, महिला आयोग
– नीरज कुमार मीना, एडीएम, भरतपुर
– गोवर्धन लाल शर्मा, उपायुक्त, निशक्तजन
– जनक सिंह, सहायक निदेशक, संपदा सामान्य प्रशासन विभाग
– जावेद अली, उप प्राचार्य एपीआरटीएस, टोंक
– बृजेंद्र मीणा, एसडीओ, किशनगढ़ बास
– संघमित्रा बरडि़या,उपस्थापक अधिकारी, विभागीय जांच
– गंगाधर मीणा, एसडीओ, नदबई
– मिथिलेश कुमार, एसडीओ, सीकरी
– चंद्र प्रकाश वर्मा, एसडीओ, राजगढ़, चूरू
– अनुराग रहित, एसडीओ, बूंदी
– सुशीला मीणा, सहायक निदेशक, लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार समन्वय
– मुक्ता राव, सहायक कलक्टर, जयपुर द्वितीय(शहर)
– निहारिका शर्मा, प्राधिकृत अधिकारी, जेडीए जयपुर
– कृति व्यास, सहायक निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आइइसी
– मनीषा चौधरी, एसडीओ जयपुर शहर (दक्षिण)
– सविता शर्मा, एसडीओ, नसीराबाद
यह भी पढ़ें

सीएम भजनलाल को असहाय बताते हुए प्रदेश नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कसा तंज

संपदा प्रबंधक हाउसिंग बोर्ड गरिमा शर्मा, उपखंड अधिकारी बड़ी सादड़ी बिंदु बाला राजावत का पांच जनवरी को किया गया तबादला निरस्त कर दिया है, जबकि एडीएम भरतपुर अशोक कुमार शर्मा प्रथम को एपीओ रखा गया है।

Hindi News/ Jaipur / राजस्थान में तबादलों से बैन हटाने की तैयारी में जुटी भजनलाल सरकार, इस दिन जारी होंगे आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो