bell-icon-header
जयपुर

राजस्थान के किसानों की हो गई बल्ले-बल्ले, भजनलाल सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी

Rajasthan: भजनलाल सरकार ने राजस्थान के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा कि सरकार, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के नेतृत्व में किसानों और पशुपालकों की समृद्धि और कल्याण के लिये कृतसंकल्पित है।

जयपुरAug 29, 2024 / 09:18 am

Lokendra Sainger

Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने बुधवार को राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना पोर्टल लॉन्च किया है। गोपालक किसानों को मिलने वाला एक लाख रुपए तक के ऋण का आवेदन इसी पोर्टल के माध्यम से होगा। सरकार पांच लाख किसानों को ऋण देगी।
नेहरू सहकार भवन में आयोजित समारोह में पोर्टल की शुरुआत पर सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा कि इस ऋण पर पशुपालकों को ब्याज अनुदान मिलेगा। इसे एक वर्ष की अवधि में चुकाना होगा। ऋण वितरण को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से पोर्टल शुरू किया गया है।

सरकार किसानों के लिए कृतसंकल्पित

दक ने कहा कि सरकार, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के नेतृत्व में किसानों और पशुपालकों की समृद्धि और कल्याण के लिये कृतसंकल्पित है और इसी सोच को साकार करने के लिये राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना पोर्टल की शुरूआत की गई है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: 17 नए जिलों को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, रिव्यू कमेटी के अध्यक्ष ने कही ये बड़ी बात

यह भी पढ़ें

Rajasthan Rain: मानसून ट्रफ लाइन ने बदली दिशा, जानें फिर कब से शुरू होगा बारिश का दौर

ई-मित्र से कर सकेंगे ऋण आवेदन

ई-मित्र केन्द्र या संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से ऋण आवेदन किए जा सकेंगे। ऋण प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के सदस्यों को ही मिलेगा। आवेदन के लिए दुग्ध संघ एवं केन्द्रीय सहकारी बैंक शिविर भी लगाएंगे।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: ट्रांसफर की चाह लेकर शिक्षामंत्री के पास पहुंचा शिक्षक, दिलावर ने दे दी बड़ी खुशी

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के किसानों की हो गई बल्ले-बल्ले, भजनलाल सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.