यह भी पढ़ें : Good News : बड़ा कदम…अब राजस्थान सरकार ने 24 लाख महिलाओं को दिया यह निशुल्क “उपहार” क्या है बड़ा खतरा?: दीपावली पर लोगों के मकान, फ्लैट्स और बंगलों पर चोरों की बुरी नजर है। बढ़ती चोरी की घटनाओं ने लोगों को सतर्क कर दिया है। अगर आप भी दीपावली पर बाहर जा रहे हैं, तो अपने घर को सूना छोड़ने से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जरूर कर लें। मकान में कोई कीमती सामान छोड़ना आपके लिए भारी पड़ सकता है।
पुलिस का ‘नजर एप’ करेगा सुरक्षा : पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने अपराधियों पर काबू पाने के लिए ‘नजर एप’ की शुरुआत की थी। इस एप की मदद से आप अपने किराएदारों और नौकरों की जानकारी ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं। और अगर आप घर को सूना छोड़ रहे हैं, तो ‘ नजर एप ‘ पर इसकी जानकारी पुलिस को जरूर दें, ताकि वे आपकी अनुपस्थिति में विशेष निगरानी रख सकें।
घर की सुरक्षा पर ऐसे रखें नजर: एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप का कहना है कि यदि संभव हो सके तो परिवार का एक सदस्य घर पर मौजूद रहे। अगर परिवार के सभी सदस्य बाहर जा रहे हैं, तो पड़ोसी या स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना जरूर दें। इससे आपके घर की सुरक्षा बनी रहेगी।
इस दीवाली, अपनी खुशियों को सुरक्षित रखने के लिए कुछ सावधानी बरतें। दीपावली की मिठास कहीं चोरी की कड़वाहट में न बदल जाए! यह भी पढ़ें : चौंकाने वाला खुलासा : हजारों मतदाताओं के नाम दो-दो जगह, अब कटेंगे सूची से नाम, कहीं आपका नाम तो नहीं! यह भी पढ़ें : Good News : राजस्थान में आज से कैंसर का महंगा इलाज फ्री, लेकिन कैसे ? जानें पूरी खबर ! यह भी पढ़ें : CET EXAM 2024 : राजस्थान में नए जिलों के गठन के विवादों के बीच सीईटी एग्जाम में पूछे जिलों से जुड़े सवाल