scriptबाड़मेर सीट के इस बूथ पर फिर होगा मतदान… रविंद्र भाटी, उम्मेदाराम और कैलाश को कितना होगा फायदा? | Barmer seat Voting will be held again Ravindra Bhati, Umedaram and Kailash benefit | Patrika News
जयपुर

बाड़मेर सीट के इस बूथ पर फिर होगा मतदान… रविंद्र भाटी, उम्मेदाराम और कैलाश को कितना होगा फायदा?

राजस्थान में 8 मई को एक बूथ पर फिर से मतदान कराने का फैसला किया गया है। निर्वाचन आयोग ने यह फैसला फर्जी मतदान के चलते लिया है।

जयपुरMay 06, 2024 / 07:41 pm

Lokendra Sainger

राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी 25 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुके है। प्रदेश में 19 अप्रैल को 12 सीटों पर जबकि 26 अप्रैल को 13 सीटों पर मतदान कराया गया था। वहीं अब राजस्थान में 8 मई को एक बूथ पर फिर से मतदान कराने का फैसला किया गया है। निर्वाचन आयोग ने यह फैसला फर्जी मतदान के चलते लिया है।
लोकतंत्र में एक-एक वोट की अहमियत होती है। यह मानते हुए चुनाव आयोग इस बूथ पर मतदान करवाने जा रहा है। हालांकि पुर्नमतदान मतदान दल की लापरवाही के चलते होगा। बताया जाता है कि बाड़मेर-जैसलमेर की चौहटन विधानसभा के दुधवा खुर्द बूथ पर 8 मई को सुबह 7 बजे से शाम को 5 बजे मतदान किया जाएगा। बाड़मेर-जैसलमेर की चौहटन विधानसभा से 2023 में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। अब देखना होगा कि इस बूथ से रविंद्र सिंह भाटी, उम्मेदाराम चौधरी और कैलाश चौधरी को कितना फायदा होने वाला है?
चुनाव आयोग का आदेश
आपको बता दें कि इससे पहले अजमेर संसदीय क्षेत्र के नंदसी गांव में 2 मई को मतदान केंद्र संख्या 195 पर करवाया गया। पूरे अजमेर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान हुआ था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया था कि इस बूथ संख्या में 753 मतदाता है जो एक बार फिर से अपने प्रत्याशी के लिए मतदान किया था।

Hindi News/ Jaipur / बाड़मेर सीट के इस बूथ पर फिर होगा मतदान… रविंद्र भाटी, उम्मेदाराम और कैलाश को कितना होगा फायदा?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो