bell-icon-header
जयपुर

Ayodhya Shri Ram Temple: 22 जनवरी को लेकर राजस्थान सरकार की सबसे बड़ी छूट, ये मिलेगा फायदा

Ayodhya Shri Ram Temple: अयोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर देशभर में उत्साह है। श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 21 व 22 जनवरी को जयपुर के बाजार दिवाली के जैसे रोशनी से जगमग होंगे।

जयपुरJan 10, 2024 / 12:11 pm

Girraj Sharma

Ayodhya Shri Ram Temple: 22 जनवरी को लेकर राजस्थान सरकार की सबसे बड़ी छूट, ये मिलेगा फायदा

जयपुर। अयोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर देशभर में उत्साह है। श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 21 व 22 जनवरी को जयपुर के बाजार दिवाली के जैसे रोशनी से जगमग होंगे। इसे लेकर जयपुर डिस्कॉम व्यापारियों को सस्ती बिजली उपलब्ध करवाएगा, इसे लेकर ऊर्जा विभाग ने फाइल चला दी है। सामूहिक सजावट के लिए व्यापारियों को सामान्य दर पर बिजली मिल सकेगी। वहीं हैरिटेज नगर निगम सजावट के दौरान बाजारों में विज्ञापन करने के लिए छूट देगा।

बाजारों में सामूहिक सजावट को लेकर एक दिन पहले ही जयपुर के व्यापारी विद्युत वितरण निगम के चेयरमैन भास्कर ए. सांवत से मिले। व्यापारियों ने 22 जनवरी को बाजारों में सामूहिक सजावट के लिए बिजली में छूट देने के लिए आवेदन किया। इसके बाद उर्जा विभाग ने व्यापारियों को दिवाली के जैसे अस्थाई कनेक्शन के लिए सामान्य टैरिफ पर बिजली उपलब्ध कराने के लिए फाइल चला दी है। यह फाइल ऊर्जा विभाग के पास जाएगी। वहां से स्वीकृति मिलते ही बाजारों में सामूहिक सजावट के लिए सामान्य दर पर बिजली देने के आदेश जारी होंगे।

निगम देगा विज्ञापन में छूट
परकोटे के बाजारों में सामूहिक सजावट के दौरान विज्ञापन में भी छूट मिलेगी। हैरिटेज नगर निगम प्रशासन ने इसकी स्वीकृति जारी कर दी है। बाजारों में सामूहिक सजावट को लेकर एक सप्ताह तक आयोजन के दौरान विज्ञापन करने के लिए व्यापारियों ने छूट का आग्रह किया, इसके बाद मेयर मुनेश गुर्जर ने व्यापारियों के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।

व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल मिला
विद्युत वितरण निगम के चेयरमैन भास्कर ए. सांवत का कहना है कि 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लोग उत्सव के रूप में मना रहे है। इसे लेकर व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल आया था, जो सामूहिक सजावट में बिजली दरों में दीपावली के जैसे छूट के लिए आवेदन किया है। बाजारों में सामूहिक सजावट के लिए सामान्य टैरिफ पर अस्थाई कनेक्शन की फाइल चला दी है।

 

यह भी पढ़ें

दीपकों से जगमग होगा गलता तीर्थ, बाजारों में रोशनी, चौपड़ व दरवाजों पर शहनाई वादन

 

प्रस्ताव को मंजूरी
हैरिटेज नगर निगम मेयर मुनेश गुर्जर का कहना है कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव देशभर में उत्सव के जैसे मनाया जा रहा है। जयपुर के बाजारों में सामूहिक सजावट हो रही है, इसके लिए विज्ञापन में छूट के व्यापारियों के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

Hindi News / Jaipur / Ayodhya Shri Ram Temple: 22 जनवरी को लेकर राजस्थान सरकार की सबसे बड़ी छूट, ये मिलेगा फायदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.