scriptRajasthan Politics : ‘भागा कौन है?… ‘, राहुल गांधी के बचाव में उतरे अशोक गहलोत, पीएम मोदी की टिप्पणी पर पलटवार | ashok gehlot reacts on pm modi statement on rahul gandhi raebareli nomination | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Politics : ‘भागा कौन है?… ‘, राहुल गांधी के बचाव में उतरे अशोक गहलोत, पीएम मोदी की टिप्पणी पर पलटवार

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत एक बार फिर राहुल गांधी के बचाव में उतर आये हैं। उन्होंने अब प्रधानमंत्री और भाजपा नेताओं की ओर से राहुल गांधी की रायबरेली उम्मीदवारी को लेकर उठाते जा रहे सवालों और कटाक्ष का जवाब दिया है।

जयपुरMay 04, 2024 / 02:54 pm

Nakul Devarshi

pm modi ashok gehlot rahul gandhi
जयपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से उम्मीदवारी को लेकर बयानबाज़ी का सिलसिला जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के तमाम नेता इसे मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस को चौतरफा घेरने में लगे हैं, तो वहीं कांग्रेस नेता प्रतिद्वंदी के हमलावर बयानों पर बचाव के साथ-साथ पलटवार भी कर रहे हैं।

इन बयानबाज़ियों और आरोप प्रत्यारोपों के बीच राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत एक बार फिर राहुल गांधी के बचाव में उतर आये हैं। उन्होंने अब प्रधानमंत्री और भाजपा नेताओं की ओर से राहुल गांधी की रायबरेली उम्मीदवारी को लेकर उठाते जा रहे सवालों और कटाक्ष का जवाब दिया है।

‘राहुल नहीं, पीएम मोदी भाग रहे हैं’

गहलोत ने शनिवार को अपने मध्य प्रदेश दौरे के दौरान भोपाल में एक समाचार एजेंसी को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, ‘भागा कौन है? पीएम मोदी खुद भागे हैं। उनका वाराणसी से क्या संबंध था? जबकि वे तो खुद गुजरात से थे। तो वो गुजरात से लड़ने के बजाय भागकर वहां क्यों गए? ‘
ये भी पढ़ें : करियर का पहला चुनाव हार गए थे अशोक गहलोत, जानते हैं किसने और कितने वोटों से दी थी शिकस्त?

‘आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे मोदी’

कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पूर्व सीएम गहलोत ने आगे ये भी कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी जिस तरह की भाषा वे (पीएम मोदी) काम ले रहे हैं, उनके सभी भाषण चुनाव आयोग की आचार-संहिता के खिलाफ हैं, क्योंकि आप धर्म के नाम पर वोट नहीं मांग सकते।’ /

‘दोनों सीटों पर जीतेंगे’

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने रायबरेली सीट से राहुल गांधी के नामांकन पर भी प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया के ज़रिये शेयर अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा, ‘रायबरेली में राहुल गांधी और अमेठी में के एल शर्मा के नामांकन के अवसर पर आम जनता एवं कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखने का मौका मिला। दोनों सीटों पर कांग्रेस भारी मतों से विजयी होगी।’
ये भी पढ़ें : नागौर में फिर अचानक गर्माया सियासी पारा, जानें क्यों हनुमान बेनीवाल और ज्योति मिर्धा फिर आमने-सामने?

‘रायबरेली-अमेठी से है भावनात्मक रिश्ता’

गहलोत ने कहा कि रायबरेली और अमेठी से गांधी परिवार का दशकों पुराना भावनात्मक रिश्ता है। रायबरेली में राहुल गांधी की उम्मीदवारी ने कांग्रेस में नए जोश का संचार किया है। वहीं अमेठी में के एल शर्मा के रूप में एक कार्यकर्ता को टिकट दिया गया है। करीब 40 साल से केएल शर्मा अमेठी और रायबरेली की जनता के बीच काम कर रहे थे। उनको मौका मिलने से सभी कार्यकर्ताओं में जोश आ गया है।’
उन्होंने कहा, ‘अमेठी में 5 साल से भाजपा सांसद की गैरमौजूदगी के कारण वहां की जनता भी गांधी परिवार एवं के एल शर्मा के काम को याद करने लग गई थी। मैंने दोनों जगहों पर जनता के बीच महसूस किया कि अमेठी और रायबरेली में जीत कांग्रेस की ही होगी।’
राहुल चार जून के बाद नया क्षेत्र खोजेंगे

बंगाल की एक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, चार जून के बाद शहजादा फिर से एक नए निर्वाचन क्षेत्र की तलाश करेंगे, जैसा कि परिवार के एक अन्य वरिष्ठ सदस्य ने किया था और उन्हें आखिरी बार राजस्थान से राज्यसभा सीट मिली थी। मैंने पहले ही कहा था कि शहजादा वायनाड में हार जाएंगे और जैसे ही वायनाड में मतदान खत्म होगा, वह तीसरी सीट की तलाश शुरू कर देंगे। उनके समर्थक कह रहे थे कि वह अमेठी आएंगे। लेकिन शहजादा अमेठी से इतने डरे हुए हैं कि वह भाग गए।’ 

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan Politics : ‘भागा कौन है?… ‘, राहुल गांधी के बचाव में उतरे अशोक गहलोत, पीएम मोदी की टिप्पणी पर पलटवार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो