पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दे सरकार
अशोक गहलोत ने आगे कहा पिछले एक साल में दलित, आदिवासी एवं पिछड़े वर्ग के साथ अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हुई है। राज्य सरकार को इस प्रकरण में अविलंब कार्रवाई कर पीड़ित परिवार के साथ न्याय सुनिश्चित करना चाहिए।
बालोतरा में दलित युवक की हत्या के बाद प्रदर्शन
बालोतरा में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। पचपदरा के असाड़ा गांव के विशनाराम मेघवाल (30 वर्ष) की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद उन्हें बालोतरा के नाहटा अस्पताल पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया। पर रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। 24 घंटे के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है। मंगलवार से ही बड़ी संख्या में लोग धरने पर बैठे हैं। जनता ने पुलिस के प्रति रोष जताया। साथ ही कस्बे की सड़कों पर मौन जुलूस भी निकाला गया।