जयपुर

Train safety : ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अहम चेतावनी ! ट्रेनों में चोर इस तरह करते हैं मोबाइल पार

mobile theft prevention : चोरों की चालाकी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ये वारदातें ज्यादातर लंबी दूरी की ट्रेनों में होती हैं।

जयपुरSep 30, 2024 / 02:42 pm

rajesh dixit

जयपुर, पत्रिका: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अहम चेतावनी! अगर आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं, तो अपना मोबाइल फोन संभाल कर रखें। हाल के दिनों में ट्रेनों में मोबाइल चोरी की घटनाओं में भारी इजाफा देखा जा रहा है। हर महीने उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में 100 से ज्यादा मोबाइल चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। और ये तो सिर्फ दर्ज शिकायतें हैं, असल में ये संख्या इससे कहीं ज्यादा हो सकती है।

चोर कैसे कर रहे हैं वारदात?

चोरों की चालाकी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ये वारदातें ज्यादातर लंबी दूरी की ट्रेनों में होती हैं। ट्रेन में भीड़ का फायदा उठाकर ये चोर फुर्ती से मोबाइल पार कर देते हैं। विशेषकर त्योहारों के सीजन में, जब ट्रेनें यात्रियों से भरी रहती हैं, चोरी की घटनाएं और बढ़ जाती हैं।

आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) और जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) के अनुसार, ज्यादातर यात्रियों की लापरवाही भी इस बढ़ती समस्या का कारण है। यात्री मोबाइल को चार्जिंग पॉइंट पर छोड़कर सो जाते हैं या फिर शौचालय जाते वक्त उसे बिना देखभाल के छोड़ देते हैं। और यही मौका चोरों के लिए सुनहरा साबित होता है!
यह भी पढ़ें : सावधान : दीपावली की मिठास कहीं खुशी के साथ चिंता में न बदल जाए ! तो सुनिए, वजह बेहद चिंताजनक

आखिर कैसे बचे इस खतरे से?

त्योहारी सीजन आने वाला है, जब नवरात्र, दिवाली, और नए साल के दौरान लाखों यात्री ट्रेनों से सफर करेंगे। ऐसे में जरूरी है कि आप सावधानी बरतें और सतर्क रहें।
1-मोबाइल को हमेशा अपने पास रखें: मोबाइल को चार्ज करते वक्त भी उस पर नजर रखें, शौचालय जाते वक्त मोबाइल को साथ लें।

    2-भीड़भाड़ वाली जगहों पर सतर्क रहें: चोरों की नजर ज्यादातर भीड़ वाली जगहों पर होती है, इसलिए भीड़ में खुद को और अपने सामान को सुरक्षित रखें।
      3-संदिग्ध गतिविधियों पर ध्यान दें: अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति आस-पास दिखे या अजीब तरह से घूम रहा हो, तो तुरंत रेलवे पुलिस को सूचित करें।

        शिकायत कैसे करें?

        अगर दुर्भाग्य से आपका मोबाइल चोरी हो जाता है, तो घबराएं नहीं। तुरंत रेलवे हेल्पलाइन या सोशल साइट्स पर शिकायत दर्ज करवाएं। लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप आरपीएफ या जीआरपी थाने में भी इसकी जानकारी दें ताकि चोरी की घटनाओं को रोका जा सके।

        त्योहारी सीजन में रहें ज्यादा सतर्क

        आने वाले त्योहारों और छुट्टियों के मौसम में ट्रेनों में भीड़ बढ़ने वाली है। ऐसे में यात्रियों को खास ध्यान रखना होगा, क्योंकि चोर इसी मौके की तलाश में रहते हैं।

        सावधान रहें, सतर्क रहें और अपने सफर को सुरक्षित बनाएं!

        ट्रेन का सफर रोमांचक हो सकता है, लेकिन थोड़ी सी लापरवाही आपकी यात्रा की सारी खुशियों को छीन सकती है। तो अगली बार जब आप ट्रेन में सफर करें, अपना मोबाइल ज़रूर संभालकर रखें।

        यह भी पढ़ें : चूहों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि सोमवार को राजधानी के प्रमुख मार्ग टोंक रोड सहित कई मार्गों पर जाम की स्थिति हो गई 

        यह भी पढ़ें : राजस्थान : चूहों के आतंक से परेशान हो अब सरकार ने उठाया यह ‘बड़ा कदम’, आज व कल इस इलाके में चूहों की खैर नहीं…

        Hindi News / Jaipur / Train safety : ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अहम चेतावनी ! ट्रेनों में चोर इस तरह करते हैं मोबाइल पार

        Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.