जान से मारने की धमकी मिलने के बाद हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने दिल्ली के बाराखंबा थाने में शिकायत दी है। विष्णु गुप्ता ने पुलिस को ऑडियो कॉल रिकॉर्डिंग के साथ शिकायत की कॉपी भी उपलब्ध करवाई है।
दरअसल, अजमेर दरगाह संकट मोचन महादेव मंदिर मामले में वादी विष्णु गुप्ता हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी दी गई। धमकी देने वाला कॉलर कनाडा से है और एक भारत से है। धमकी देना वाला बोल रहा है तेरा सर कलम कर दिया जाएगा। गर्दन काट दी जाएगी…तूने अजमेर दरगाह का केस फाइल करके बहुत बड़ी गलती कर दी।
धमकियों से डरने वाले नहीं- विष्णु गुप्ता
इसके बाद हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि, “मैं यहां कहना चाहता हूं कि हम ऐसे धमकियों से डरने वाले नहीं है। हम कानून के तहत काम कर रहे हैं और कोर्ट जाना हमारा अधिकार है। हम कोर्ट के माध्यम से अपने मंदिरों को वापस लेकर रहेंगे और अजमेर दरगाह संकट मोचन महादेव मंदिर था है और रहेगा। धमकी देने वाले की शिकायत नई दिल्ली के थाना बाराखंबा दर्ज करवा दी गई है। याचिका पर बुधवार को हुई सुनवाई
गौरतलब है कि बीते बुधवार को अजमेर सिविल न्यायालय पश्चिम ने हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता द्वारा अजमेर दरगाह में मंदिर होने का दावा करने वाली याचिका लगाई गई। न्यायालय ने इस पर सुनावाई करते हुए इससे संबंधित लोगों को नोटिस जारी किए हैं। कोर्ट ने अल्पसंख्यक मंत्रालय, दरगाह कमेटी अजमेर और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) को नोटिस देकर पक्ष रखने को भी कहा है। इस मामले में कोर्ट 20 दिसंबर को अगली सुनवाई करेगी।