ATS Alert Mode: गैंगस्टर व उनके गुर्गों के टेरर लिंक को लेकर एनआईए के बाद प्रदेश की एटीएस भी अलर्ट मोड पर आ गई है। जयपुर शहर सहित प्रदेश के सात जिलों में एनआईए की ओर से की गई कार्रवाई का एटीएस ने लेखा-जोखा मांगा है।
जयपुर•May 21, 2023 / 09:59 am•
Akshita Deora
जयपुर. ATS Alert Mode: गैंगस्टर व उनके गुर्गों के टेरर लिंक को लेकर एनआईए के बाद प्रदेश की एटीएस भी अलर्ट मोड पर आ गई है। जयपुर शहर सहित प्रदेश के सात जिलों में एनआईए की ओर से की गई कार्रवाई का एटीएस ने लेखा-जोखा मांगा है। एटीएस जयपुर के पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह की ओर से जयपुर और जोधपुर पुलिस आयुक्त के साथ अलवर, चूरू, धोलपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर जिले के पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा गया है। पत्र में एनआईए की ओर से की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी गई है।
कानून व्यवस्था के लिए तैनात था पुलिस का जाब्ता
प्रदेश में हुई एनआईए की रेड के दौरान राजस्थान पुलिस की ओर से भी जाब्ता उपलब्ध करवाया गया था। लेकिन यहां पर पुलिस की भूमिका कानून व्यवस्था बनाए रखने की ही रही। सूत्रों के अनुसार अपराधियों व उनके परिजन से हुई पूछताछ में पुलिस सहभागी नहीं रही। लेकिन एटीएस ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से यह जानकारी मांगी है कि पूछताछ में क्या सामने आया। इसके अलावा वहां से क्या बरामद किया गया।
इनका कहना है….
एनआईए के छापे के दौरान पुलिस जाब्ता उपलब्ध करवाया गया था। एनआईए टीम की ओर से की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी गई है। लॉरेंस गिरोह से जुड़े अपराधियों की टेरर फंडिंग को लेकर लगातार नजर रखी जा रही है।
शांतनु कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, एटीएस, जयपुर
Hindi News / Jaipur / ATS अलर्ट मोड पर, गैंगस्टर के टेरर लिंक को लेकर सात जिलों पर आई आफत