bell-icon-header
जयपुर

जयपुर की एक बिल्डिंग के टैंक में मृत मिली गाय, जमकर हुआ हंगामा; नगर निगम ने अवैध निर्माण किया सील

Rajasthan News: जयपुर के सोड़ाला में हटवाड़ा राकड़ी की एक बिल्डिंग के टैंक में मृत गाय मिलने पर जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद निगम अधिकारियों ने अवैध निर्माण को सील कर दिया।

जयपुरSep 13, 2024 / 10:00 am

Lokendra Sainger

Rajasthan News: जयपुर के सोड़ाला में हटवाड़ा राकड़ी की शिव कॉलोनी में निर्माणाधीन इमारत के टैंक में गाय की मौत होने के कारण गुरुवार शाम हंगामा हो गया। स्थिति न बिगड़े, इसको ध्यान में रखते हुए हैरिटेज निगम अधिकारियों ने आनन-फानन में अवैध निर्माण को सील कर दिया और सड़क सीमा में आ रहे निर्माण को पंक्चर भी कर दिया। जबकि, पहले भी इस निर्माण को लेकर निगम में शिकायत की गई थी। उस समय निगम ने कोई एक्शन नहीं लिया था। देर रात इस मामले में सोडाला थाने में स्थानीय लोगों ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

दुर्गंध आई तो जुटे लोग

गुरुवार शाम टैंक से दुर्गंध आई तो लोग मौके पहुंच गए। जब टैंक को तोड़कर देखा तो उसमें मृत गाय पड़ी थी। इसके बाद निगम की टीम ने मृत गाय को बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए हिंगोनिया गोशाला भेज दिया। शुक्रवार को गाय का पोस्टमार्टम किया जाएगा। निगम अधिकारियों की मानें तो गाय का शव दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

शेखावाटी के प्रखर दलित नेता सुंदरलाल ‘काका’ का निधन, प्रदेशभर में शोक की लहर; CM भजनलाल ने जताई संवेदना

विधायक भी पहुंचे मौके पर

क्षेत्रीय विधायक गोपाल शर्मा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को शांत कराया। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग मालिक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि यह संवेदनशील विषय है। निगम ने अवैध इमारत को सील कर दिया है। जो दोषी हैं, उन पर कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में इस साल क्यों नहीं होंगे निकाय चुनाव? सामने आई बड़ी वजह…ये है नया फार्मूला

विधायक गोपाल शर्मा ने कहा- नियमों के विपरीत निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर निगम की टीम इसे जल्द ध्वस्त करेगी। इसके साथ ही गोवंश की हत्या करने वाले लोगों को भी नहीं छोड़ा जाएगा।

कार्रवाई क्यों नहीं, जांच की जाएगी- आयुक्त

हैरिटेज नगर निगम के आयुक्त अभिषेक सुराणा ने कहा कि, घटना की सूचना मिलते ही मुख्यालय से अधिकारियों को भेजा था। अवैध निर्माण की पहले भी जानकारी मिली है। उस पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई, इसकी जांच की जाएगी और जो जिम्मेदार हैं, उन पर कार्रवाई भी होगी।
यह भी पढ़ें

गोपालगढ कांड का जिन्न फिर बाहर: CM भजनलाल बिना अनुमति गए विदेश, कोर्ट में लगी याचिका; कांग्रेस ने मांगा जवाब

Hindi News / Jaipur / जयपुर की एक बिल्डिंग के टैंक में मृत मिली गाय, जमकर हुआ हंगामा; नगर निगम ने अवैध निर्माण किया सील

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.