bell-icon-header
जयपुर

पांच रुपए में मशीन से निकलेगा कपड़े का थैला, वार्ड को पॉलीथिन मुक्त करने का लिया संकल्प

जो ग्राहक घर से थैला लेकर नहीं आएगा, वो मशीन पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करेगा। भुगतान होते ही ग्राहक को थैला मिल जाएगा। थैले के लिए ग्राहक को पांच रुपए का भुगतान करना होगा।

जयपुरJul 17, 2024 / 05:06 pm

Ashwani Kumar

जयपुर। ग्रेटर नगर निगम, मानसरोवर जोन के वार्ड 75 में बुधवार को कपड़े के थैले की मशीन लगाई गई।
पार्षद भारती लख्यानी ने बताया कि ​थड़ी मार्केट में ग्राहकों की दिन भर आवाजाही रहती है। इसी को ध्यान में रखकर ये मशीन लगवाई गई है। जो ग्राहक घर से थैला लेकर नहीं आएगा, वो मशीन पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करेगा। भुगतान होते ही ग्राहक को थैला मिल जाएगा। थैले के लिए ग्राहक को पांच रुपए का भुगतान करना होगा।
सभी व्यापारियों ने इस माह के अंत तक वार्ड को पॉलीथिन मुक्त करने का संकल्प भी लिया।
सफाई समिति के चेयरमैन अभय पुरोहित ने लोगों को पॉलीथिन के स्थान पर कपड़े के थैले का उपयोग करने की समझाइश की।
स्वच्छ भारत मिशन के संयोजक मुकेश लख्यानी, स्वास्थ्य शाखा उपायुक्त नवीन भारद्वाज थड़ी ठेला यूनियन के अध्यक्ष ललित लख्यानी और झूलेलाल व्यापार मंडल के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण चावला कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Hindi News / Jaipur / पांच रुपए में मशीन से निकलेगा कपड़े का थैला, वार्ड को पॉलीथिन मुक्त करने का लिया संकल्प

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.