bell-icon-header
जयपुर

आठ लाख रुपए में हल कराया पेपर, थानेदार बना तो एसओजी से बचाने के नाम वसूले 10 लाख

थानेदार बिजेंद्र कुमार से पूछताछ में खुलासा, परिचित महिला सहित तीन गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी को जेल से लिया प्रोडेक्शन वारंट पर

जयपुरSep 07, 2024 / 12:47 pm

Om Prakash Sharma

जयपुर. उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक और डमी अभ्यर्थी के बाद एक और गिरोह का खुलासा हुआ है। नकल गिरोह कई परीक्षा केन्द्रों पर नकल गिरोह सक्रिय था। गत सप्ताह गिरफ्तार थानेदार बिजेन्द्र कुमार उर्फ फौजी को ऐसे ही एक गिरोह ने आठ लाख रुपए लेकर नकल कराई थी, जिससे उसकी 92वीं रैंक बनी। यही नहीं, भर्ती में एसओजी कार्रवाई शुरू हुई तो इसी गिरोह ने गिरफ्तारी से बचाने के नाम पर थानेदार से दस लाख रुपए और ले लिए। एसओजी ने थानेदार की परिचित महिला, स्कूल संचालक व हैंडीक्राफ्ट व्यापारी को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एक अन्य स्कूल संचालक को जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर हिरासत में लिया है।
एसओजी एडीजी विजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रशिक्षु थानेदार चिड़ावा निवासी बिजेन्द्र कुमार को गत शनिवार को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ में यह खुलासा हुआ है। गिरफ्तार महिला मित्र ऋतु शर्मा चिड़ावा, स्कूल संचालक अनिल सांखला व हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी अर्जुन राम प्रजापत जोधपुर निवासी हैं। बिजेन्द्र पूर्व सैनिक है। उसकी पत्नी ब्यूटी पार्लर चलाती है। वहीं पर उसकी मुलाकात ऋतु से हुई थी। ऋतु ने ही उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा से पहले बिजेन्द्र की मुलाकात जोधपुर में स्कूल चलाने वाले सोमेश गोदारा व अर्जुनराम से कराई थी। सोमेश ने आठ लाख रुपए लेकर नकल कराने की जिम्मेदारी ली। बिजेन्द्र का सेंटर अनिल सांखला की स्कूल में आया था। सोमेश के कहने पर उसने बिजेन्द्र को सवालों के जवाब लिखवाए।
———-

सोमेश पहले ही हो चुका गिरफ्तार

स्कूल संचालक सोमेश पहले ही फर्जी डिग्री के मामले में जेल में है। उसने शिक्षक बनी अपनी बहनों के लिए पहले फर्जी डिग्री बनवाई और फिर फर्जी तरीके से वेरिफिकेशन की कार्रवाई की थी। आरपीएससी की ओर से दर्ज मामले में एसओजी ने सोमेश को गिरफ्तार किया था। अब बिजेन्द्र के मामले में पूछताछ के लिए उसे जेल से फिर लेकर आए हैं।
—–

एसओजी का भय दिखाया

उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा में एसओजी के सक्रिय होते ही अर्जनराम ने ऋतु को कॉल किया। उसने कहा कि बिजेन्द्र गिरफ्तार हो सकता है। कार्रवाई से बचना है तो दस लाख रुपए लगेंगे। ऋतु ने बताया तो बिजेन्द्र तैयार हो गया। उसने सात लाख रुपए नकद और तीन लाख रुपए ऑन लाइन भुगतान किए।
———-

पहले और बाद में

नकल कर दिया पेपर, जिसमें आए इतने नंबर

हिंदी 168

जीके 157

इंटरव्यू 22

———–

एसओजी ने परीक्षा ली तो ये आए नंबर
हिंदी 49

जीके 62

————–

यह टीम खुलासे में जुटी

एंटी चीटिंग सैल के एएसपी राम सिंह शेखावत के नेतृत्व में एएसपी चिरंजीलाल, महावीर सिंह, उपाधीक्षक शकील अहमद, शिवकुमार भारद्वाज, नियाज मोहम्मद, निरीक्षक मनीष चारण, मुकेश कुमार, एकता राज, गुरमेल सिंह आरोपियों से पूछताछ में जुटे हैं।

Hindi News / Jaipur / आठ लाख रुपए में हल कराया पेपर, थानेदार बना तो एसओजी से बचाने के नाम वसूले 10 लाख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.