bell-icon-header
जयपुर

400 करोड़ का एजुुकेशन हब, अब फीता काटनेे का इंतजार

जेएलएन मार्ग पर 400 करोड़ रुपए की लागत से सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस प्रोजेक्ट बनकर तैयार है। अब इस प्रोजेक्ट का फीता कटने का इंतजार है। गांधी सर्कल के पास तैयार किए गए सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस प्रोजेक्ट में स्कूल, कॉलेज, लाइब्रेरी, हॉस्टल, लैब जैसी सुविधाएं छात्रों को एक ही जगह मिलेगी। इसके शुरू होेने के बाद […]

जयपुरSep 26, 2024 / 05:30 pm

Amit Pareek

सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस प्रोजेक्ट

जेएलएन मार्ग पर 400 करोड़ रुपए की लागत से सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस प्रोजेक्ट बनकर तैयार है। अब इस प्रोजेक्ट का फीता कटने का इंतजार है। गांधी सर्कल के पास तैयार किए गए सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस प्रोजेक्ट में स्कूल, कॉलेज, लाइब्रेरी, हॉस्टल, लैब जैसी सुविधाएं छात्रों को एक ही जगह मिलेगी। इसके शुरू होेने के बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी से लेकर ​शिक्षा संकुल के बीच का क्षेत्र एजुकेशन हब कहलाएगा। कांग्रेस सरकार में इसकी घोषणा की गई थी। गत सरकार के कार्यकाल में इसका 80 फीसदी काम पूरा हो गया था, लेकिन विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लग जाने के कारण इसकी शुरुआत नहीं हो सकी थी।

Hindi News / Jaipur / 400 करोड़ का एजुुकेशन हब, अब फीता काटनेे का इंतजार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.