scriptमहंगाई राहत शिविरः 2 दिन में 32 लाख से ज्यादा लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, सबसे ज्यादा चिरंजीवी में छह लाख लोगों का पंजीकरण | 32 lakh people got registered in Inflation relief camps | Patrika News
जयपुर

महंगाई राहत शिविरः 2 दिन में 32 लाख से ज्यादा लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, सबसे ज्यादा चिरंजीवी में छह लाख लोगों का पंजीकरण

-24 और 25 अप्रेल को रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा आया सामने, 2 दिन में सात लाख से ज्यादा लोग हुए 10 योजनाओं में लाभान्वित

जयपुरApr 26, 2023 / 10:47 am

firoz shaifi

rahat_camp_123.jpg

जयपुर। राज्य की गहलोत सरकार की ओर से आमजन को राहत देने के लिए 24 अप्रेल से शुरू किए गए महंगाई राहत शिविर में जनता का अच्छा रिस्पांस सरकार को मिल रहा है। 24 और 25 अप्रेल को 2 दिन में ही 32 लाख से ज्यादा लोगों ने सरकार की 10 प्रमुख योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि अब राजस्थान में महंगाई की नो एंट्री है। राजस्थान में 2 दिन के भीतर ही 7 लाख से ज्यादा लाभान्वित परिवारों का रिकॉर्ड बना है।

2 दिन में 32,15, 991 रजिस्ट्रेशन
दअसल 24 और 25 अप्रेल को प्रदेश भर में लगाए गए राहत शिविरों में 32 लाख 15 हजार 991 लोगों ने सरकार की 10 प्रमुख योजनाओं में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। आज भी प्रदेश भर में राहत शिविर कैंप चल रहे हैं जिसके बाद माना जा रहा है कि आज ही आंकड़ा 50 लाख के आसपास पहुंच जाएगा।

चिरंजीवी योजना में सर्वाधिक 6 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
सरकार की 10 प्रमुख योजनाओं में से एक चिरंजीवी बीमा योजना और चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 6 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। 2 दिन में 6 लाख 39 हजार 371 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। उसके बाद दूसरे नंबर पर फ्री राशन कीट योजना है, जिसमें 5 लाख 42 हजार 289 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। तीसरे नंबर पर 100 यूनिट बिजली फ्री योजना है इसमें 4 लाख 89 हजार 903 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। चौथे नंबर पर किसानों को दी जाने वाली 2000 यूनिट बिजली फ्री योजना है जिसमें 3 लाख 7 हजार 427 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है।

गैस सिलेंडर योजना में तीन लाख से ज्यादा लोगों ने कराए रजिस्ट्रेशन
500 रुपए में गैस सिलेंडर योजना में भी 2 दिन के भीतर 3 लाख 64 हजार 428 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में 2 लाख 48 हजार 532 और 1000 रुपए वृद्धावस्था पेंशन में दो लाख 36 हजार 61 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना(मनरेगा) में 1 लाख 64 हजार 760 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया तो वहीं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 66 हजार 304 लोगों ने अपने रजिस्ट्रेशन करवाया है।

सरकार को उम्मीद 10 योजनाओं में 5 करोड़ से ज्यादा होगा रजिस्ट्रेशन
वहीं सरकार को भी उम्मीद है कि 30 जून तक सरकार की 10 प्रमुख योजनाओं में रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 5 करोड़ के पार कर जाएगा। महंगाई राहत शिविरों में लोगों की उमड़ रही भीड़ से सरकार भी उत्साहित है। जानकारों की माने तो महंगाई राहत शिविरों में सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए उमड़ रही भीड़ को सत्तारूढ़ कांग्रेस अपने लिए फायदे का सौदा मान कर चल रही है।

सरकार से जुड़े सूत्रों की माने तो आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ही सरकार ने जनता को लुभाने के लिए राहत शिविरों का आयोजन किया है। महंगाई राहत शिविरों के पीछे एक वजह भी बताई जा रही है कि अगर सरकार की योजनाओं में लाभान्वितोंका आंकड़ा 5 करोड़ के आसपास पहुंचता है पर फिर सरकार जनता के बीच जाकर भी संदेश देना चाहेगी कि प्रदेश में 5 करोड़ से ज्यादा लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है।

वीडियो देखेंः- MLA दिलावर के खिलाफ केस दर्ज, राजकार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप, अधिशासी अधिकारी ने दर्ज कराया केस

https://youtu.be/j0QO7_OpTsc

Hindi News / Jaipur / महंगाई राहत शिविरः 2 दिन में 32 लाख से ज्यादा लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, सबसे ज्यादा चिरंजीवी में छह लाख लोगों का पंजीकरण

ट्रेंडिंग वीडियो