जयपुर

राजस्थान में आज से हो गए ये 10 बड़े बदलाव, जान लें आपके काम की खबर

1 October Rule Change: आज से राजस्थान में कई बड़े बदलाव हुए हैं।

जयपुरOct 01, 2024 / 11:35 am

Supriya Rani

Rajasthan News: राजस्थान के सभी जिलों में शहरी और ग्रामीण इलाकों के सरकारी अस्पतालों का समय एक अक्टूबर से बदल गया है। राज्य के सभी अस्पतालों के ओपीडी में अब मरीज सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक दिखा सकेंगे। वहीं, सरकारी छुट्टियों के दिन अस्पताल का समय सुबह 9 से 11 बजे तक रहेगा।
भीलवाड़ा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीपी गोस्वामी ने बताया कि राजकीय जिला अस्पताल, सामुदायिक अस्पताल, प्राथमिक और उप स्वास्थ्य केन्द्रों में मंगलवार से समय में बदलाव होगा। जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों में आउटडोर मरीजों को देखने का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा।
सभी प्रकार के सरकारी अवकाश के दौरान ओपीडी का समय सुबह 9 से 11 बजे रहेगा। इसके साथ ही, भीलवाड़ा जिले सहित प्रदेशभर की आपातकालीन सेवाएं पूर्व की भांति जारी रहेगी।

उधर, 16 अक्टूबर से बदलेगा स्कूलों का समय

राज्य में सरकारी और निजी स्कूलों का समय अब एक अक्टूबर के बजाय 15 अक्टूबर से बदलेगा। तब तक एक पारी के स्कूल सुबह 7.30 से दोपहर एक बजे तक चलेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी के सोमवार के आदेश में कहा कि 16 अक्टूबर से स्कूलों का समय सर्दी के हिसाब से सुबह 10 से दोपहर 4 बजे तक बदलेगा।
राजस्थान में स्कूलों का समय पहले एक अक्टूबर से बदलता था लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। इसी तरह 25 दिसम्बर से सर्दी की छुटि्टयां करने के बजाय तापमान देखकर छुट्टी तय होगी। हर बार सर्दी नहीं होने के बाद भी छुट्टी हो जाती है। जब सर्दी तेज होती है तो विभाग को अलग से छुट्टी करनी पड़ती है। इस बार ऐसा नहीं होगा। हालांकि इस संबंध में शिक्षा निदेशालय से आदेश जारी नहीं हुआ। दिसम्बर में इस बारे में शिविरा का संशोधित आदेश होगा।

एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें जारी

अक्टूबर का महीना शुरू हो चुका है। इस महीने में त्योहारों की भरमार है। त्योहार के महीने में आम आदमी की जेब पर खर्चा बढ़ता है। अब एलपीजी सिलेंडर के दाम भी आज से बढ़ गए हैं।
आज से कॉमर्शियल सिलेंडर 48.50 रुपए महंगा हो गया है। ऐसे में राजधानी जयपुर में अब कॉमर्शियल सिलेंडर 1719 की जगह 1,767.50 रुपए में मिलेगा। इसके अलावा अजमेर में 1,720.00 रुपए, अलवर में 1804.50 रुपए, बासंवाड़ा में 1,839.00 रुपए, बारां में 1,809.50 रुपए का मिलेगा। बता दें कि घरेलू सिलेंडर के दाम फिलहाल 805.50 रुपए पर स्थिर बने रहेंगे।
हालांकि, कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से आमजन की जेब पर सीधा असर होगा। आपके लिए बाहर का खाना या रेस्टोरेंट, होटल, ढाबे का भोजन आज से अधिक महंगा हो जाएगा।

अक्टूबर में 15 दिन रहेगी दफ्तरों की छुट्टियां

अक्टूबर में त्योहारी मौसम के मद्देनजर बैंक दफ्तरों में 15 दिन का अवकाश रहेगा। RBI द्वारा दी जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर में कुल 15 दिन बैंक की छुट्टियां रहेगी। इन छुट्टियों में गांधी जयंती और दुर्गा पूजा से लेकर बैंकों में होने वाली साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं।

इस योजना में नए नियम लागू

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में 1 अक्टूबर से बड़ा बदलाव हो रहा है। अब नए नियम के मुताबिक, ऐसे रजिस्टर्ड अकाउंट्स जो लड़की के माता-पिता या कानूनी अभिभावक ने नहीं खोले हैं, उन्हें नई गाइडलाइन के मुताबिक अनिवार्य रूप से माता-पिता या उनके कानूनी अभिभावक के नाम पर ट्रांसफर कराना होगा। अब केवल कानूनी अभिभावक ही सुकन्या समृद्धि योजना के अंदर खाते खोल और बंद करा सकते हैं।

सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स में भी हुए बदलाव

1 अक्टूबर से फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग पर सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स को क्रमशः 0.02 फीसदी और 0.1 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है। साथ ही अब शेयर बायबैक से हुई कमाई पर बेनिफिशियरी टैक्सेबल इनकम के अनुसार टैक्स लगाया जाएगा।

पैन-आधार कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव

आज यानी 1 अक्टूबर से अब पैन अलॉटमेंट (PAN allotment) के लिए एप्लिकेशन फॉर्म और अपने इनकम टैक्स रिटर्न में आधार एनरोलमेंट आईडी का उल्लेख नहीं कर पाएंगे।

आज से TRAI के नए नियम लागू

1 अक्तूबर से TRAI के नए नियम लागू हो रहे हैं जिससे टेलीकॉम सेक्टर पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा। अब कंपनियों को Spam Calls को नियंत्रित करने के लिए अधिक पारदर्शिता बनाए रखनी होग। इस नए नियम से ग्राहकों को फायदा होगा। उन्हें बेहतर सेवा का अनुभव मिलेगा साथ ही डाटा सुरक्षा और गोपनीयता पर भी जोर दिया जाएगा। नए नियमों के आने से उपयोगकर्ताओं को उनके क्षेत्र में उपलब्ध नेटवर्क की सही जानकारी भी समय पर मिल पाएगी साथ ही अनचाही कॉल्स से बचने में ये नियम सहायक होंगे।

अब हाथी की सवारी हो गई महंगी

आज से आमेर किले और हाथी गांव में हाथी की सवारी महंगी हो गई है। सवारी शुल्क अब 850 के स्थान पर 1500 रुपए लगेंगे। हाथी सवारी में यह 650 रुपए की वृद्धि 1 अक्टूबर से लागू हो चुकी है।
बता दें कि, यहां भारतीय पर्यटक से शुल्क 108 रुपए और विदेशी से 379 प्रवेश लिया जाता है। हालांकि प्रवेश शुल्क में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

झालाना लेपर्ड सफारी का ये है नया समय

डीसीएफ जगदीश गुप्ता के मुताबिक, झालाना लेपर्ड सफारी का नया समय आज से पहली पारी में सुबह 6:30 बजे से सुबह 9 बजे तक रहेगा वहीं, शाम को दोपहर 3:45 बजे से शाम 6:15 बजे तक सफारी का आनंद ले पाएंगे।
यह भी पढ़ें

राजस्थान को दिवाली से पहले मिली 8 लाख करोड़ की बंपर सौगात, भजनलाल सरकार की मौजूदगी में हुआ ये

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में आज से हो गए ये 10 बड़े बदलाव, जान लें आपके काम की खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.